Upcoming Compact SUVs: जल्द बाजार में आने वाली कुछ नई कॉम्पैक्ट एसयूवी, देखिए किन खूबियों से होंगी लैस
टोयोटा एक नई सब-4-मीटर क्रॉसओवर या कूप-एसयूवी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, जिसका नाम अर्बन क्रूजर टैसर हो सकता है. यह मॉडल मारुति सुजुकी फ्रोंक्स पर आधारित होगा.
Compact SUV Arriving: कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट ने अपने प्रतिस्पर्धी प्राइसिंग और अधिक सुविधाओं के कारण बाजार में महत्वपूर्ण लोकप्रियता हासिल की है. 6 लाख से कम शुरुआती कीमत के साथ, इन कारों को काफी किफायती विकल्प माना जाता है. भारत में कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट पहले से ही मारुति सुजुकी ब्रेज़ा, किआ सोनेट, हुंडई वेन्यू, महिंद्रा एक्सयूवी300, टाटा नेक्सॉन, रेनॉल्ट किगर और निसान मैग्नाइट जैसे कई मॉडल्स मौजूद हैं. 2024 में भी कुछ नए मॉडल्स इस सेगमेंट में आने वाले हैं. आइए इन आगामी कॉम्पैक्ट एसयूवी की डिटेल्स जानते हैं.
अपडेटेड किआ सोनेट
जल्द मिड-लाइफ अपडेट के साथ किआ सोनेट के 2024 की पहली तिमाही में बाजार पर आने की उम्मीद है. अपडेटेड मॉडल के बाहरी हिस्से में फ्रंट ग्रिल, फ्रंट बम्पर, हेडलैंप, एलईडी डीआरएल और फॉग लैंप में बदलाव देखने को मिल सकते हैं. पीछे की तरफ कुछ कॉस्मेटिक बदलावों के साथ साइड प्रोफाइल काफी हद तक मौजूदा मॉडल के समान रहने की संभावना है. नई किआ सोनेट के इंटीरियर में एचवीएसी कंट्रोल के लिए अपडेटेड स्विचगियर, वेन्यू के समान एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और नई ब्राउन-फिनिश अपहोल्स्ट्री मिलने की उम्मीद है. हालांकि इंजन सेटअप में बदलाव होने की उम्मीद नहीं है.
महिंद्रा एक्सयूवी300 फेसलिफ्ट
महिंद्रा एंड महिंद्रा 2024 की शुरुआत में अपनी XUV300 कॉम्पैक्ट एसयूवी का अपडेटेड वर्जन लॉन्च करने वाली है, इस अपडेटेड मॉडल में मौजूदा 6-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स की जगह एक नया 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स मिलने की उम्मीद है. 2024 महिंद्रा XUV300 अपने सेगमेंट में पैनोरमिक सनरूफ के साथ आने वाली पहली कार होगी. यह ADAS तकनीक और कई नई सुविधाओं से भी लैस हो सकती है. इसके डिजाइन में भी कुछ मामूली बदलाव मिल सकते हैं.
टोयोटा टैसर
टोयोटा एक नई सब-4-मीटर क्रॉसओवर या कूप-एसयूवी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, जिसका नाम अर्बन क्रूजर टैसर हो सकता है. यह मॉडल मारुति सुजुकी फ्रोंक्स पर आधारित होगा. इसमें टोयोटा की सिग्नेचर ग्रिल, नए बंपर, नए अलॉय और खास लाइटिंग एलिमेंट्स मिलने की उम्मीद है, जो इसे मारुति सुजुकी फ्रोंक्स से अलग बनाएंगे. टैसर में एक नई कलर स्कीम के साथ नई अपहोल्सट्री की सुविधा मिलेगी. यह दो इंजन विकल्प के साथ आएगी, जिसमें एक 100bhp, 1.0-लीटर बूस्टरजेट पेट्रोल, और एक 90bhp, 1.2-लीटर नेचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन शामिल है, इसमें मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों गियरबॉक्स के विकल्प मिलेंगे.