New Coupe SUVs in 2024: भारत में SUV-कूप बॉडी स्टाइल सिर्फ लग्जरी स्पेस तक सीमित है, लेकिन जल्द ही कई मास-मार्केट कार निर्माताओं ने पहले से ही देश में SUV-कूप पेश करने की तैयारी शुरू कर दी है. आज हम आपको यहां भारत में आने वाली चार आने वाली SUV-कूप के बारे में बताने वाले हैं.
सिट्रोएन बेसाल्ट
सिट्रोएन बेसाल्ट कंपनी का भारत में C-Cubed प्रोग्राम के तहत चौथा मॉडल होगा. इस SUV-कूप को मार्च में पेश किया गया था. इसके इस साल के अंत में लॉन्च होने की उम्मीद है. इसे C3 एयरक्रॉस के समान 110hp, 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाएगा, जिसमें मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन मिलेंगे. स्लोपिंग रूफ के अलावा, C3 हैच और C3 एयरक्रॉस SUV की तुलना में बेसाल्ट में कुछ एक्स्ट्रा फीचर्स मिलने की उम्मीद है.
टाटा कर्व ईवी
इस साल की शुरुआत में भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में टाटा कर्व के प्रोडक्शन रेडी मॉडल को पेश किए जाने के बाद, इसे भारत में सबसे पहले ईवी पावरट्रेन के साथ लॉन्च किया जाएगा. कर्व ईवी नेक्सन के समान प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी, लेकिन यह कॉम्पैक्ट एसयूवी की तुलना में 313 मिमी लंबी और 62 मिमी लंबे व्हीलबेस के साथ आएगी. इसका लांच इस साल सितंबर में होने वाला है. उम्मीद है कि यह एक बार चार्ज करने पर लगभग 450-500 किमी की रेंज देगी. पेट्रोल और डीजल से चलने वाली कर्व एसयूवी के बाद में लांच होने की उम्मीद है.
महिंद्रा XUV.e9
महिंद्रा XUV.e9 मुख्य रूप से XUV700 एसयूवी का ऑल-इलेक्ट्रिक, कूप डेरिवेटिव है. पिछले महीने इसके प्रोडक्शन रेडी मॉडल को टेस्टिंग लगभग के दौरान देखा गया था, जिसमें सामने की तरफ फुल वाइड LED लाइट बार, ट्राइएंगुलर हाऊसिंग में वर्टिकल स्प्लिट हेडलैम्प, कनेक्टेड LED टेल लैम्प और ट्राइएंगुलर का जैसी डिजाइन डिटेल्स देखने को मिले हैं. रेंज-टॉपिंग वर्जन में ऑल-व्हील ड्राइव कॉन्फ़िगरेशन के साथ दो मोटरों को पावर देने वाला 80kWh बैटरी पैक मिल सकता है.
महिंद्रा BE.05
महिंद्रा की यह तीसरी बोर्न-ईवी एसयूवी BE.05, XUV.e8 और XUV.e9 एसयूवी के बाद लांच की जाएगी. BE.05 ब्रांड की लाइन-अप में दूसरी इलेक्ट्रिक कूप एसयूवी होगी, और XUV700-बेस्ड XUV.e9 की तुलना में आकार में छोटी होगी. यह लाइनअप में XUV400 से ऊपर होगी, और सीधे तौर पर टाटा कर्व EV को टक्कर देगी, साथ ही आने वाली हुंडई क्रेटा EV और मारुति eVX से भी इसका मुकाबला होगा. इसमें 2WD और 4WD दोनों ऑप्शन उपलब्ध होंगे, और यह कार 79kWh बैटरी पैक के साथ आएगी.
यह भी पढ़ें -
इस महीने लॉन्च होगी Tata Altroz Racer, जानिए किन 10 खूबियों से होगी लैस
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI