Praveg Electric Car: भारत में जल्द ही जबर्दस्त रेंज वाली एक नई इलेक्ट्रिक कार की एंट्री होने वाली है. दरअसल बेंगलुरु की एक स्टार्टअप कंपनी प्रवेग अगले महीने देश अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी कार को पेश करने वाली है. कंपनी ने कुछ समय पहले ही अपनी इस इलेक्ट्रिक का टीजर जारी किया था. फिलहाल कंपनी ने इस कार के नाम के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. इस कार को अगले महीने अनवील किए जाने की संभावना है.
कितनी होगी रेंज?
कंपनी ने दावा किया है कि यह नई इलेक्ट्रिक एसयूवी एक सिंगल चार्ज पर 500 किमी तक रेंज देने में सक्षम होगी. इस कार की अधिकतम रफ्तार 200 Kmph होगी. इसे एक लग्जरी स्पोर्ट्स कार की तरह बनाया गया है. यह कार 0-100 किमी प्रति घंटा की गति मात्र 4.3 सेकंड में पकड़ सकती है.
कैसा होगा डिजाइन?
इस एसयूवी कार का लुक एक स्पोर्ट्स लग्जरी कार की तरह होगा. इसके फ्रंट और रियर को बेहद शार्प लुक दिया गया है. आगे के व्हील आर्च में फ्लेयर दिया गया है. वहीं रियर में एक वाइड पतला लाइटबार दिया गया है. इसके फ्रंट के हेडलैम्प्स में भी समान डिजाइन देखने को मिलेगा. इसके लेफ्ट रियर फेंडर पर चार्जिंग पोर्ट दिया गया है. इसके डोर हैंडल को बहुत आकर्षक डिज़ाइन दिया गया है. इस कार में 5-स्पोक अलॉय व्हील भी दिया जाएगा.
10 लाख किलोमीटर तक चलेगी बैटरी
इस कार की लॉन्चिंग से पहले ही कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की कुछ स्पेसिफिकेशन की जानकारियों का खुलासा कर दिया है. यह कार 200 किमी प्रति घंटा की अधिकतम रफ्तार से चल सकती है. साथ ही कंपनी के दावे के अनुसार यह कार 504 तक की रेंज दे सकती है. यह कार 80% तक चार्ज होने की मात्र 30 मिनट का समय लेती है. इस कार की बैटरी लाइफ 10 लाख किलोमीटर तक है. साथ ही इसमें ढेर सारे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें :- मारुती एस-प्रेसो या टाटा टिआगो कौन-सी CNG कार है बेहतर, देखें कंपेरिजन
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI