Upcoming Electric Cars 2024: देश में इन इलेक्ट्रिक कारों की होने वाली है एंट्री, टाटा से लेकर हुंडई तक शामिल
भारत में कई इलेक्ट्रिक कारों की एंट्री होने वाली है. टाटा कर्व ईवी को 7 अगस्त 2024 को देश में लॉन्च किया जाएगा. इसके साथ ही हुंडई क्रेटा ईवी भी जल्द ही देश में दस्तक दे सकती है.
![Upcoming Electric Cars 2024: देश में इन इलेक्ट्रिक कारों की होने वाली है एंट्री, टाटा से लेकर हुंडई तक शामिल Upcoming electric cars 2024 tata curvv ev hyundai creta ev maruti suzuki evx mahindra xuv 3xo know details Upcoming Electric Cars 2024: देश में इन इलेक्ट्रिक कारों की होने वाली है एंट्री, टाटा से लेकर हुंडई तक शामिल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/22/d007bbec484f0626fcef44b23e17537617216575441861071_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Upcoming Electric Cars 2024: भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड को देखते हुए ज्यादातर कार निर्माता कंपनियां अब इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर फोकस कर रही हैं. इसी बीच देश में जल्द ही कई इलेक्ट्रिक कारों की एंट्री होने वाली हैं जो लोगों को बेहद पसंद आ सकती हैं. इनमें टाटा मोटर्स से लेकर हुंडई तक की गाड़ियां शामिल हैं. आइए जानते हैं इन आने वाली इलेक्ट्रिक कारों के बारे में.
हुंडई क्रेटा ईवी (Hyundai Creta EV)
देश में हुंडई की गाड़ियों को अच्छा रिस्पांस मिलता है. ऐसे में हुंडई मोटर इंडिया की सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाली कार हुंडई क्रेटा का इलेक्ट्रिक वर्जन जल्द ही देश में एंट्री मार सकता है. जानकारी के अनुसार इस कार को कंपनी 2025 की शुरूआत में मार्केट में उतार सकती है. वहीं इस कार का मुकाबला टाटा कर्व ईवी से हो सकता है. साथ ही इसे कंपनी मिड एसयूवी सेगमेंट में पेश करेगी.
महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ ईवी (Mahindra XUV 3XO EV)
महिंद्रा ने इसी साल अपनी एक नई कार एक्सयूवी 3एक्सओ को देश में लॉन्च किया था. अब इसी कार का इलेक्ट्रिक वेरिएंट भी कंपनी जल्द ही देश में उतार सकती है. ये कार एक कॉम्पैक्ट एसयूवी होगी जो एमजी कॉमेट ईवी और टाटा टियागो ईवी को सीधी टक्कर देने में सक्षम होगी. इसके अलावा इस कार में 300 किमी तक की रेंज भी देखने को मिल सकती है. इसे कंपनी अगले साल तक भारत में पेश कर सकती है.
टाटा कर्व ईवी (Tata Curvv EV)
टाटा मोटर्स की बहुप्रतिक्षित इलेक्ट्रिक कार कर्व ईवी को हालही में पेश किया गया था. वहीं टाटा कर्व ईवी को देश में 7 अगस्त 2024 को लॉन्च किया जाएगा. ये नई इलेक्ट्रिक कार टाटा नेक्सन ईवी से भी काफी बेहतर होने वाली है. वहीं इसका लुक और फीचर्स भी नए हो सकते हैं. हालांकि कंपनी ने इसकी कीमतों के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं करी है.
मारुति सुजुकी ईवीएक्स (Maruti Suzuki eVX)
देश की प्रमुख कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी भी भारतीय बाजार में अपनी एक नई इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने वाली है. मारुति सुजुकी ईवीएक्स को कंपनी ने ऑटो एक्सपो में पेश किया था. वहीं अब माना जा रहा है कि कंपनी इस कार को अगले साल की शुरूआत में लॉन्च कर सकती है. इसके साथ ही ये कार टाटा और महिंद्रा की आने वाली इलेक्ट्रिक कार को कड़ी टक्कर दे सकती है. हालांकि इसकी कीमत से अभी तक पर्दा नहीं उठ सका है.
यह भी पढ़ें: Honda Activa: 15 हजार से भी कम कीमत देकर घर ले आएं ये स्कूटर, जानें कितनी देनी होगी ईएमआई
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)