Electric Cars in India: इलेक्ट्रिक कारों का बढ़ता क्रेज, भारत में लॉन्च होंगी ये शानदार EVs
Upcoming Electric Cars in India: भारतीय बाजार में एक के बाद एक इलेक्ट्रिक कार लॉन्च हो रही हैं. वहीं आने वाले कुछ महीनों में ही नए मॉडल्स भी मार्केट में कदम रखने वाले हैं.
Upcoming EVs in India: देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को लेकर लोगों में काफी क्रेज नजर आ रहा है. वहीं भारतीय बाजार में कई इलेक्ट्रिक कार कदम रख चुकी हैं और आने वाले समय में कई और गाड़ियों के दस्तक देने की उम्मीद है. जून-जुलाई के महीने में ही कई ब्रांडेड इलेक्ट्रिक कार लॉन्च हो सकती हैं. इन कारों की लिस्ट में टाटा मोटर्स से लेकर वॉल्वो तक की गाड़ियों के मॉडल शामिल हैं.
Volvo EX90
वॉल्वो EX90 इसी महीने जून में 15 तारीख को इंडियन मार्केट में कदम रख सकती है. ये एक प्रीमियम 7-सीटर एसयूवी है. ये कार केवल 4.7 सेकंड में ही 0 से 60 mph की रफ्तार पकड़ सकती है. ये इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्जिंग में 300 मील की दूरी तय करने में सक्षम होगी. इस कार की बैटरी को 10 फीसदी से 80 फीसदी तक चार्ज करने में केवल 30 मिनट का समय लगेगा. वॉल्वो की इस प्रीमियम लग्जरी कार की कीमत 1.50 करोड़ रुपये के करीब हो सकती है.
Mini Cooper SE 2024
मिनी कूपर SE एक 4-सीटर कार है ये कार प्रति kWh 4.1 से 4.4 मील की दूरी तय कर सकती है. ये इलेक्ट्रिक कार एक बार की चार्जिंग में 234 से 250 मील की दूरी तय करने का दावा करती है. इस कार की स्पीड की बात करें, तो ये ईवी 6.7 सेकंड में ही 0 से 62 mph की रफ्तार पकड़ सकती है. भारतीय बाजार में ये कार 20 जून के करीब लॉन्च हो सकती है. मिनी कूपर SE की कीमत 55 लाख रुपये के करीब होने की उम्मीद है.
BYD Seagull
BYD सीगल एक बजट-फ्रेंडली इलेक्ट्रिक कार साबित हो सकती है. ये कार 10 लाख रुपये की रेंज में इंडियन मार्केट में कदम रख सकती है. BYD सीगल सिंगल चार्जिंग में 300 किलोमीटर से लेकर 380 किलोमीटर की रेंज देने वाली होगी. इस कार को DC फास्ट चार्जिंग की मदद से आसानी से चार्ज किया जा सकता है.
Tata Curvv EV
टाटा मोटर्स की कर्व ईवी को लेकर काफी बज बना हुआ है. टाटा की ये इलेक्ट्रिक कार 16 जुलाई के करीब मार्केट में उतर सकती है. इस कार की कीमत 20 लाख रुपये के करीब होने के आसार हैं. ये कार सिंगल चार्जिंग में 450 किलोमीटर से 500 किलोमीटर के बीच की रेंज दे सकती है. वहीं इलेक्ट्रिक कार की लॉन्चिंग के बाद इस कार के पेट्रोल और डीजल वेरिएंट के भी आने की उम्मीद है. टाटा मोटर्स की पहले से भी इलेक्ट्रिक कार मार्केट में मौजूद हैं, जिसमें नेक्सन ईवी और पंच ईवी का नाम शामिल है.
ये भी पढ़ें
पहाड़ों पर ट्रिप के लिए जाना चाहते हैं? Thar-Gurkha बनाएंगी आपके सफर को आसान