Affordable Electric Cars: पिछले कुछ सालों में भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में लगातार तेजी देखने को मिल रही है. खासकर FAME (फास्टर एडॉप्शन एंड मैन्युफैक्चरिंग ऑफ इलेक्ट्रिक व्हीकल्स) इंडिया फेज II स्कीम के कारण इस सेगमेंट में बिक्री के आंकड़ों को और अधिक प्रोत्साहन मिला है. हालांकि देश में इलेक्ट्रिक कारें फिलहाल महंगी हैं, लेकिन जल्द ही बाजार में कुछ सस्ते मॉडल्स भी देखने को मिल सकते हैं. इस लिए आज हम आपको जल्द बाजार में आने वाली 4 किफायती इलेक्ट्रिक कारों के बारे में बताने वाले हैं.  


टाटा टिगोर ईवी


Tata Tiago EV की डिलीवरी जल्द ही शुरू होने वाली है. इस कार के बेस वेरिएंट की कीमत 8.49 लाख रुपये है, जबकि इसके टॉप-एंड वेरिएंट की कीमत 11.79 लाख रुपये है. यह कार XE, XT, XZ+ और XZ+ Tech Lux जैसे चार ट्रिम्स में उपलब्ध है. इसमें 19.2kWh और 24kWh के बैटरी पैक का विकल्प मिलता है, जो क्रमशः 250 km और 315 km की रेंज देने में सक्षम हैं. 


एमजी एयर ईवी


MG Air एक 3-डोर इलेक्ट्रिक कार होगी. इस कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 10 लाख रुपये के आसपास हो सकती है. यह भारत की सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार है, जिसकी लंबाई लगभग 2.9 मीटर होगी. नई MG इलेक्ट्रिक कार के स्पेसिफिकेशन का खुलासा अभी नहीं किया गया है. इसमें करीब 20-25 kWh का LFP-सेल बैटरी देखने को मिल सकता है. इस छोटे ईवी में लगभग 200-300 किमी प्रति चार्ज की रेंज मिल सकती है. इसमें 68बीएचपी की पॉवर जेनरेट करने वाला सिंगल, फ्रंट-एक्सल मोटर मिल सकता है.


सिट्रोएन eC3


Citroen ने अपनी नई इलेक्ट्रिक कार eC3 के लिए बुकिंग शुरू कर दी है, जिसे ग्राहक 25,000 रुपये की टोकन अमाउंट का भुगतान करके प्री-बुक कर सकते हैं. इस कार को फरवरी 2023 में लॉन्च किया जा सकता है. इस कार की कीमत 10 लाख रुपये से 12 लाख रुपये के बीच हो सकती है. इस कार में  29.2kWh के बैटरी पैक के साथ और 57 bhp और 143 Nm का आउटपुट देने वाला इलेक्ट्रिक मोटर मिलेगा. इसमें 320 किमी की रेंज मिलेगी.  


मारुति इलेक्ट्रिक कार


मारुति सुजुकी ने अपनी एक कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक कार को इस साल ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित किया था. हालांकि यह कार बाजार में आने थोड़ा समय जरूर लेगी और यह 2025 की शुरुआत में बाजार में लॉन्च हो सकती है. इसे बॉर्न-ईवी प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा. इसकी लंबाई 4.2 मीटर से अधिक होगी और इसमें 2700 mm का व्हीलबेस मिलेगा. साथ ही इसमें 60kWh का बैटरी पैक मिलेगा, जो 550km की रेंज देने में सक्षम होगा. इस कार की कीमत 13 लाख रुपये से 15 लाख रुपये के बीच हो सकती है.


यह भी पढ़ें :- जल्द आ रही है रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450, ये नई जानकारियां आईं सामने


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI