Upcoming Electric Cars: अगले साल के अंत तक भारतीय बाजार में आने वाली ये इलेक्ट्रिक कारें, देखिए पूरी लिस्ट
BYD ने 2023 ऑटो एक्सपो में सील इलेक्ट्रिक सेडान को शोकेस किया था. इस इलेक्ट्रिक सेडान को इस साल अक्टूबर से दिसंबर के बीच लॉन्च किया जा सकता है.
Upcoming New Electric Cars: भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग पिछले कुछ समय में तेजी से बढ़ी है. फिलहाल देश में लगभग 85% इलेक्ट्रिक कारों की हिस्सेदारी टाटा मोटर्स के पास है. भारत में अगले साल के अंत तक कई नई इलेक्ट्रिक कारें आने वाली हैं, तो चलिए देखते हैं इन कारों की लिस्ट.
एमजी कॉमेट
एमजी मोटर इंडिया अप्रैल 2023 में अपनी नई इलेक्ट्रिक कार कॉमेट को लॉन्च करने वाली है. यह 2-डोर इलेक्ट्रिक कार देश की सबसे छोटी कार होगी, जिसकी लंबाई सिर्फ 2.9 मीटर है. इसकी एक्स शोरूम कीमत लगभग 10 लाख रुपये रहने की उम्मीद है. इसमें 17.3kWh और 26.7kWh का बैटरी पैक मिलेगा, जिसमें क्रमशः 200 और 300 किलोमीटर की रेंज मिलेगी.
टाटा पंच ईवी
टाटा मोटर्स 2023 के अंत तक अपनी माइक्रो एसयूवी पंच का इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च करने वाली है. यह जेन 2 सिग्मा प्लेटफॉर्म पर बनाई जाएगी. इस मिनी इलेक्ट्रिक एसयूवी में दो बैटरी पैक का विकल्प मिलेगा, जिसमें एक टियागो ईवी वाला 26kWh और नेक्सन ईवी वाला 30.2kWh का बैटरी पैक शामिल है.
टाटा कर्व
टाटा मोटर्स अगले साल अपनी कर्व एसयूवी को इलेक्ट्रिक और ICE पावरट्रेन के साथ लॉन्च करेगी. यह कार जेन 2 प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी. इसमें 400 किलोमीटर प्रति चार्ज तक की रेंज मिल सकती है. इस कार का मुकाबला एमजी जेडएस EV, हुंडई कोना इलेक्ट्रिक और महिंद्रा XUV400 जैसी कारों से होगा.
महिंद्रा एक्सयूवी ई8
महिंद्रा ने साल 2022 में INGLO बोर्न इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म पर बेस्ड अपनी 5 कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक SUV कारों को प्रदर्शित किया था. इनकी बिक्री XUV और BE ब्रांड्स के तहत की जाएगी. इस सीरीज में सबसे पहले XUV.e8 को दिसंबर 2024 तक लॉन्च किया जाएगा. इसमें 80kWh तक के बैटरी पैक के साथ ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम देखने को मिल सकता है.
बीवाईडी सील
BYD ने 2023 ऑटो एक्सपो में सील इलेक्ट्रिक सेडान को शोकेस किया था. इस इलेक्ट्रिक सेडान को इस साल अक्टूबर से दिसंबर के बीच लॉन्च किया जा सकता है. इसकी एक्स शोरूम कीमत करीब 70 लाख रुपये रहने की संभावना है. इसे 61.4kWh और 82.5kWh के दो बैटरी पैक के विकल्प के साथ लॉन्च किया जा सकता है. जिसमें क्रमशः 550km और 700km की रेंज मिलने की संभावना है.