Electric Scooters: भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटरों की लोकप्रियता लगातार बढ़ती जा रही है, क्योंकि लोग इन्हें खूब पसंद कर रहे हैं. हालांकि इनकी कीमतें ज्यादा होने के कारण बाजार में इनकी पकड़ इतनी मजबूत नहीं है. इसलिए बजाज ऑटो, टीवीएस मोटर कंपनी और एथर एनर्जी सहित दोपहिया निर्माता कंपनियां सस्ते ई-स्कूटर लाने की तैयारी कर रहे हैं. जिन्हें अगले कुछ महीनों में लॉन्च किया जा सकता है. बजाज, टीवीएस और एथर के नए किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत लगभग 70,000 रुपये से 80,000 रुपये तक हो सकती है.
बजाज ऑटो
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बजाज ऑटो पांच इलेक्ट्रिक स्कूटरों को 2024-25 तक बाजार में लाने वाली है, जिससे उसे इलेक्ट्रिक टू व्हीलर बाजार का करीब 15% हिस्सेदारी हासिल करने में मदद मिलेगी. बजाज का पहला किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर (कोडनेम H107) इस साल मार्च के बाद लॉन्च हो सकता है. जिसके 10,000 यूनिट्स को प्रतिमाह उत्पादन किया जा सकता है.
टीवीएस मोटर
TVS मोटर जल्द ही अपने iQube स्कूटर का किफायती वर्जन लाने वाली है. जिसकी औसतन 9,000 यूनिट्स की प्रतिमाह बिक्री होती है. इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर का कोडनेम U546 रखा गया है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का उत्पादन 2024 तक शुरू होने की उम्मीद है. कंपनी इसके 25,000 यूनिट को प्रति माह बनाएगी.
एथर एनर्जी
एथर एनर्जी भी अपनी किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर को 2024 तक बाजार में ला सकती है. इस स्कूटर का कोडनेम 450U रखा गया है. यह कंपनी के मौजूदा 450X का कम खूबियों के साथ आने वाला वैरिएंट हो सकता है. कंपनी इसके 30,000-33,000 यूनिट्स को प्रतिमाह बनाएगी.
यह भी पढ़ें :-
Hyundai Grand i10 NIOS Facelift: फेसलिफ्ट वर्जन में लॉन्च हुई हुंडई की ग्रैंड आई 10 निओस, जानिए क्या मिला है अपडेट
5 Star Rating Cars: एक सुरक्षित कार लेने जा रहे हैं तो ये विकल्प भी देख लीजिये, सबसे सुरक्षित गाड़ियां हैं ये
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI