Upcoming Electric Cars: भारतीय ऑटोमोटिव उद्योग की तीन ऑटोमोटिव दिग्गज कंपनियां-मारुति सुजुकी, हुंडई और टाटा मोटर्स, जल्द ही बाजार में कुछ सभी सब-कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी को लाने की तैयारी कर रही हैं. टाटा मोटर्स ने पहले ही इस साल के अंत में पंच ईवी को लॉन्च करने की तैयारी कर ली है, जो कंपनी के इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) पोर्टफोलियो में एक महत्वपूर्ण कदम है. दूसरी ओर, हुंडई भी एक्सटर ईवी की टेस्टिंग कर रही है, जो उसके ईवी लाइनअप में सस्ती इलेक्ट्रिक कार हो सकती है. मारुति सुजुकी ने इस साल की शुरुआत में अपकमिंग इलेक्ट्रिक कारों का टीज़र जारी किया था, जिसमें आने वाली कारों की एक आकर्षक झलक पेश की गई थी. इनमें से, मारुति फ्रोंक्स माइक्रो एसयूवी के इलेक्ट्रिक वर्जन में ने बहुत अधिक ध्यान आकर्षित किया है. आइए देखते इन आने वाली इलेक्ट्रिक कारों की पूरी जानकारी.
टाटा पंच ईवी
टाटा पंच ईवी 2023 के त्योहारी सीज़न के दौरान लॉन्च होने की संभावना है. यह टाटा के जिप्ट्रॉन इलेक्ट्रिक पावरट्रेन से लैस होगा, जिसमें एक लिक्विड-कूल्ड बैटरी और एक स्थायी मैग्नेट सिंक्रोनस मोटर मिलेगा. पंच ईवी में टियागो ईवी वाला पावरट्रेन देखने को मिल सकता है. जिसमें दो बैटरी विकल्प, 74bhp इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 19.2kWh यूनिट और 61bhp इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 24kWh यूनिट मिलता है. अपने आईसीई मॉडल के समान इलेक्ट्रिक पंच में एक नया 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और कुछ अन्य फीचर्स मिलने की उम्मीद है.
हुंडई एक्सटर ईवी
हुंडई एक्सटर ईवी की भी टेस्टिंग शुरुआती चरण में है और इसके 2024 में लॉन्च होने की उम्मीद है. यह इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में सीधे टाटा पंच ईवी के साथ होगा. रिपोर्टों से पता चलता है कि एक्सटर ईवी 25kWh से 30kWh तक का बैटरी पैक मिल सकता है, जो एक बार चार्ज करने पर लगभग 300 से 350 किमी की रेंज प्रदान कर सकती है. इलेक्ट्रिक माइक्रो एसयूवी में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव होने की उम्मीद है, जबकि इंटीरियर लेआउट और स्पेसिफिकेशन आईसीई एक्सटर से काफी मिलती-जुलती होंगी.
मारुति फ्रोंक्स ईवी
मारुति सुजुकी ने वित्त वर्ष 2030 तक छह नए बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन मॉडल पेश करने की योजना की घोषणा की है. पहली मारुति सुजुकी इलेक्ट्रिक कार एक एसयूवी होगी, जिसके 2025 की शुरुआत में लॉन्च होने की उम्मीद है. एक टीज़र इमेज वैगनआर ईवी, बलेनो ईवी, फ्रोंक्स ईवी, ग्रैंड विटारा ईवी और जिम्नी ईवी जैसे मॉडल्स देखने को मिले हैं. कंपनी का लक्ष्य वित्त वर्ष 2030 तक बड़ी बाजार हिस्सेदारी का लक्ष्य हासिल करना है.
यह भी पढ़ें :- अपनी सैलरी के हिसाब से कितनी महंगी कार खरीदना होगा सही? बजट बिगड़ने से पहले यहां समझें पूरा गणित
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI