Upcoming EV SUVs: देश में जल्द ही नई इलेक्ट्रिक गाड़ियां लॉन्च होने वाली हैं. इसमें टाटा मोटर्स से लेकर हुंडई तक की गाड़ियां शामिल हैं. वहीं इन प्रीमियम इलेक्ट्रिक गाड़ियों में ज्यादा स्पेस के साथ जबरदस्त रेंज मिलेगी. वहीं इन गाड़ियों को कंपनी बड़े बैटरी पैक के साथ बाजार में उतारने वाली हैं.
Tata Curvv EV
टाटा मोटर्स जल्द ही अपनी नई कर्व ईवी को देश में लॉन्च करने वाली है. कंपनी इस कार को ICE वेरिएंट्स से पहले लॉन्च करेगी. वहीं टाटा कर्व ईवी कंपनी की सबसे ताकतवर इलेक्ट्रिक कार होने वाली है. टाटा कर्व में टाटा नेक्सन ईवी के मुकाबले ज्यादा रेंज मिलेगी.
जानकारी के अनुसार टाटा कर्व में 500 किमी तक की रेंज मिलेगी. इसके साथ ही इस कार में ईवी स्टायलिंग क्यू के साथ 12.3 इंच की टचस्क्रीन डिस्प्ले देखने को मिलेगी. वहीं प्रीमियम गाड़ियों के जैसे टाटा कर्व ईवी में भी V2L फीचर दिया जाएगा.
Hyundai Creta EV
हुंडई की सबसे पॉपुलर कार क्रेटा मानी जाती है. कंपनी अब क्रेटा ईवी को मार्केट में जल्द ही लॉन्च करने वाली है. इस कार को क्रेटा के प्लेफॉर्म पर तैयार किया जाएगा.
इसके अलावा माना जा रहा है कि क्रेटा ईवी में 45 या 50kWh का बैटरी पैक भी दिया जाएगा. वहीं लुक के मामले में नई क्रेटा ईवी स्टैंडर्ड मॉडल से काफी यूनिक और आकर्षक होने वाली है. इसमें कई बेहतरीन फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे.
Maruti eVX
देश की प्रमुख कार निर्मता कंपनी मारुति सुजुकी ने ऑटो एक्सपो में अपनी इलेक्ट्रिक कार eVX को शोकेस किया था. कंपनी इस इलेक्ट्रिक कार को अलगे साल की शुरूआत में देश में लॉन्च करने वाली है.
इसके अलावा इस कार में 550 किमी की रेंज दी जाएगी. वहीं इस कार में 60kWh का बैटरी पैक दिया जाएगा. यह कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार होने वाली है. इस कार की लंबाई करीब 4.3 मीटर तक होगी. साथ ही इस कार में ज्यादा स्पेस के साथ कई गजब के फीचर्स दिए जाएंगे.
Mahindra XUV.e8
महिंद्रा जल्द ही अपनी नई इलेक्ट्रिक कार महिंद्रा एक्सयूवी.ई8 को देश में लॉन्च करने वाली है. यह कंपनी की पहली बोर्न इलेक्ट्रिक एसयूवी होगी जबकि यह इलेक्ट्रिक कार INGLO प्लैटफॉर्म पर तैयार की गई है.
यह इलेक्ट्रिक कार महिंद्रा एक्सयूवी 700 के जैसे होने वाली है. लेकिन इसका लुक नया होगा जिसमें नया ग्रिल दिया जा सकता है. इसके अलावा इस कार में एक नया डिजाइन वाला स्टीयरिंग व्हील भी दिया जाएगा जिसपर कंपनी के लोगो के साथ एक पैंसेजर डिस्प्ले स्क्रीन भी मौजूद होगी.
यह भी पढ़ें: Kia Seltos 2025: किआ सेल्टॉस का नया लुक आया सामने, मिले कई अपडेट्स, जानें कब होगी लॉन्च
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI