Upcoming Hatchback Cars: लेनी है नई कार? तो थोड़ा करें इंतजार, जल्द देश में आने वाली हैं ये 4 छोटी कारें
टाटा मोटर्स साल 2024 या 2025 में अपनी सबसे ज्यादा पॉपुलर हैचबैक कार टिआगो को जेनरेशन अपडेट देने वाली है. इस कार को मॉड्यूलर अल्फा प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा.
![Upcoming Hatchback Cars: लेनी है नई कार? तो थोड़ा करें इंतजार, जल्द देश में आने वाली हैं ये 4 छोटी कारें Upcoming Hatchback Cars See the list of some upcoming hatchback cars in India in next few months Upcoming Hatchback Cars: लेनी है नई कार? तो थोड़ा करें इंतजार, जल्द देश में आने वाली हैं ये 4 छोटी कारें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/07/a38947df98575bcb6eac809e497594641678178477862456_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Best Hatchback cars in India 2023: देश में लगभग हर प्रकार की कारों की भारी डिमांड है, लेकिन एसयूवी और छोटी हैचबैक कारें देश में सबसे ज्यादा बिकती हैं. जल्द ही भारतीय बाजार में 4 नई हैचबैक कारें लॉन्च होने वाली हैं. तो आइए जानते हैं कौन सी हैं ये कारें और क्या है इनकी खासियत.
एमजी कॉमेट
एमजी मोटर इंडिया ने यह खुलासा किया है कि वह जल्द ही बाजार में अपनी 2-डोर इलेक्ट्रिक कार कॉमेट को लॉन्च करने वाली है. यह कार चीन और इंडोनेशिया में बिकने वाली Wuling Air EV का री-बैज मॉडल होगी. यह कार 2023 के मध्य तक भारतीय बाजार में लॉन्च की जा सकती है. इसकी क़ीमत 10 लाख रुपये के आसपास हो सकती है. इसमें 20-25kWh का बैटरी पैक देखने को मिल सकता है, जो फ्रंट एक्सल पर लगे एक सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 300 किमी तक की रेंज देने में सक्षम होगी.
टाटा अल्ट्रोज़ सीएनजी
टाटा मोटर्स ने अपनी अल्ट्रोज़ सीएनजी को इस साल के ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित किया था. जिसे जल्द ही लॉन्च किया जाना है. इस हैचबैक में एक 1.2L रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन के साथ सीएनजी किट को जोड़ा जाएगा. यह पावरट्रेन अधिकतम 77 bhp की पॉवर और 97 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस का सकता है. अल्ट्रोज़ सीएनजी में 30- 30 लीटर की क्षमता वाले दो सीएनजी टैंक दिए जाएंगे. कंपनी के अनुसार ये सीएनजी टैंक एडवांस क्वालिटी के मैटेरियल से बने हैं, जिससे रिसाव और थर्मल दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है. इसमें 25km/kg से अधिक का माइलेज मिलेगा.
न्यू जेनरेशन मारुति स्विफ्ट
मारुति सुजुकी अपनी स्विफ्ट को जेनरेशन अपडेट देने वाली है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस कार में टोयोटा की मजबूत हाइब्रिड तकनीक के साथ एक 1.2 लीटर, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा. इस कार में लगभग 35 किमी प्रति लीटर से 40 किमी प्रति लीटर का एआरएआई-प्रमाणित माइलेज देखने को मिल सकता है. यानि यह देश की सबसे अधिक फ्यूल एफिशिएंट कार होगी.
न्यू जेनरेशन टाटा टियागो
टाटा मोटर्स साल 2024 या 2025 में अपनी सबसे ज्यादा पॉपुलर हैचबैक कार टिआगो को जेनरेशन अपडेट देने वाली है. इस कार को मॉड्यूलर अल्फा प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा. इसका इस्तेमाल अल्ट्रोज़ हैचबैक और पंच माइक्रो एसयूवी में भी इस्तेमाल किया जाता है. अल्फा आर्किटेक्चर अलग अलग बॉडी स्टाइल और कई पावरट्रेन को सपोर्ट करता है. इसके डिजाइन और इंटीरियर लेआउट में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव किए जाएंगे.
यह भी पढ़ें :- अपनी इन कारों पर तगड़े डिस्काउंट ऑफर्स दे रही है टाटा मोटर्स, जल्दी उठाएं मौके का फायदा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)