Upcoming Hero Bike: भारत में दो नई दमदार बाइक लाने वाली है हीरो मोटोकॉर्प, न्यू जेनरेशन करिज्मा भी होगी शामिल
नई हीरो करिज्मा एक्सएमआर का मुकाबला सुजुकी जिक्सर एसएफ 250 से होगा, जिसमें एक 249cc का BS6 इंजन मिलता है, जो 26.13 bhp की पॉवर और 22.2 Nm का टार्क जेनरेट करता है.
New Hero Bikes: हीरो मोटोकॉर्प भारतीय बाजार के लिए नई मोटरसाइकिलों की एक लंबी रेंज लाने की तैयारी कर रही है. कंपनी हार्ले-डेविडसन की एंट्री-लेवल X440 बाइक के अलावा नई एक्सट्रीम 160R, करिज्मा XMR, अपडेटेड एक्सट्रीम 200S 4V और दो नई 400cc मोटरसाइकिल लॉन्च करने वाली है. आगामी 14 जून को अपडेटेड एक्सट्रीम 160R को लॉन्च किया जाएगा और इसमें यूएसडी फोर्क्स और 4-वाल्व पावरट्रेन देखने को मिलेगा. जबकि Xtreme 200S को पहले ही डीलरशिप पर देखा जा चुका है.
नई हीरो करिज्मा एक्सएमआर
हीरो मोटोकॉर्प देश में अपनी लोकप्रिय नेमप्लेट के साथ एक नई बाइक को फिर से बाजार में उतारने वाली है. नई करिज्मा एक्सएमआर बैजिंग के साथ वापस आएगी. इस बाइक के प्रोडक्शन मॉडल को हाल ही में डीलरशिप पर प्रदर्शित किया गया था. यह मोटरसाइकल बिल्कुल नए स्पोर्टी डिज़ाइन के साथ आएगी, जिसमें शार्प फ्रंट फेशिया और आक्रामक फेयरिंग, स्लीक टेल-सेक्शन और अप हैंडलबार दिए गए हैं. इसमें 210cc, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलेगा, जो 25bhp की पॉवर और 30Nm का टार्क जेनरेट करता है. इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलेगा. इसमें ट्रेडिशनल टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में एक मोनोशॉक यूनिट मिलेगा. इसके 1.8 लाख रुपये के एक अग्रेसिव प्राइस प्वाइंट पर आने की संभावना है. इस बाइक का मुकाबला सुजुकी जिक्सर एसएफ 250 और यामाहा वाईजेडएफ आर15 से होगा.
हीरो एक्सपल्स 400
हीरो मोटोकॉर्प नई एक्सपल्स 400 एडवेंचर बाइक की भी टेस्टिंग कर रही है, जिसमें एक अधिक पॉवरफुल इंजन मिलेगा. इसमें एक नया 421cc का इंजन मिलेगा, जो लगभग 40bhp की पॉवर और 35Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा. इस बाइक की लॉन्चिंग 2023 के अंत या 2024 की शुरुआत में होने की उम्मीद है. इसका मुकाबला केटीएम 390 एडवेंचर और रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 से होगा.
हीरो 400सीसी स्पोर्ट टूरर
हीरो अपने नए 421cc लिक्विड-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल कई मॉडल्स के लिए करेगी. कंपनी फुली-फेयर्ड स्पोर्ट्स टूरर की भी टेस्टिंग कर रही है, जिसे हिमालय की सड़कों पर एक्सपल्स 400 के साथ देखा गया था. इस नई मोटरसाइकिल में क्लिप-ऑन हैंडलबार्स, फेयरिंग माउंटेड मिरर्स, ट्रेडिशनल टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिस्क ब्रेक्स, डुअल-चैनल एबीएस सहित कई फीचर्स मिलने की संभावना है.
किससे होगा मुकाबला
नई हीरो करिज्मा एक्सएमआर का मुकाबला सुजुकी जिक्सर एसएफ 250 से होगा, जिसमें एक 249cc का BS6 इंजन मिलता है, जो 26.13 bhp की पॉवर और 22.2 Nm का टार्क जेनरेट करता है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 2.05 लाख रुपये है.