Hero Motocorp: हीरो मोटोकॉर्प देश में अपने इंट्री लेवल के वाहनों के कारण अधिक लोकप्रिय है. कंपनी ने हाल ही में विडा सब ब्रांड के तहत अपना पहला स्कूटर पेश करके इलेक्ट्रिक सेगमेंट में भी प्रवेश किया है. अधिक पॉवरफुल बाइक की बढ़ती डिमांड को देखते हुए, हीरो मोटोकॉर्प अब 200cc-400cc सेगमेंट में कई नई मोटरसाइकिल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. कंपनी देश में अपने कई नए मॉडल्स की टेस्टिंग कर रही है. उम्मीद है कि हीरो, देश में  पैशन प्रो, एचएफ डीलक्स के अपडेटेड वर्जन की लॉन्चिंग कर सकती है. इसके अलावा, Xtreme 200R को USD फ्रंट फोर्क्स के साथ अपडेट किया जाएगा. कंपनी जल्द ही देश में अधिक क्षमता वाले इंजन के साथ 3 मोटरसाइकिल पेश करने वाली है.


करिज्मा एक्सएमआर 210


कंपनी करिज्मा को एक नए अवतार में वापस लाने वाली है. मोटरसाइकिल को हाल ही में प्रोडक्शन मॉडल के तौर पर डीलरशिप पर प्रदर्शित किया गया था. नए मॉडल में शार्प फ्रंट फेशिया और आक्रामक फेयरिंग के साथ पूरी तरह से नया और स्पोर्टी डिजाइन दिया गया है. इसमें एक स्मूथ टेल-सेक्शन, लंबा हैंडलबार, स्मूथ हेडलैंप, टू-पीस सीट और डुअल-टोन फ्यूल टैंक देखने को मिलेगा. इस बाइक में 210cc, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलेगा, जो 25bhp पॉवर और 30Nm का टार्क जेनरेट करता है. इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. इसमें पारंपरिक टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में एक मोनोशॉक यूनिट के साथ डुअल-चैनल ABS सिस्टम के साथ दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक मिलेगा. 


हीरो एक्सपल्स 400


हीरो मोटोकॉर्प एक बड़े इंजन के साथ नए एडवेंचर मोटरसाइकिल की टेस्टिंग कर रही है. इसका नाम XPulse 400 हो सकता है. इसमें एक 421cc का इंजन मिल सकता है. यह इंजन 40bhp की पॉवर और 35Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है. इसका मुकाबला KTM 390 एडवेंचर और नई रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 से होगा. 


नई हीरो-हार्ले बाइक


कुछ दिनों पहले हीरो-हार्ले की नई एंट्री-लेवल बाइक की पहली तस्वीरें इंटरनेट पर लीक हुई थीं. इस मोटरसाइकिल को हीरो मोटोकॉर्प और हार्ले डेविडसन ने मिलकर विकसित किया है. इसमें एक नया एयर/ऑयल-कूल्ड 400cc या 440cc सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलने की उम्मीद है. इसमें यूएसडी फ्रंट फोर्क और रियर में ट्विन शॉक एब्जॉर्बर के साथ दोनों सिरों पर बायब्रे डिस्क ब्रेक और स्टैंडर्ड डुअल-चैनल ABS, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एलईडी लाइटिंग सिस्टम और बड़े फ्रंट व्हील मिलेंगे.


यह भी पढ़ें :- जीप कंपास में बंद हुआ पेट्रोल इंजन, टॉप स्पेक वेरिएंट भी हुआ बंद


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI