New Honda Cars: जापानी वाहन निर्माता कंपनी होंडा मोटर्स ने हाल ही में अपनी अपडेटेड सिटी सेडान की भारत में लॉन्चिंग की है, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 11.49 लाख रुपये से 20.39 लाख रुपये के बीच है. कंपनी जून में अपनी एक नई मिड साइज एसयूवी को पेश करने वाली है. जिसके कुछ महीनों बाद इसकी लॉन्चिंग की जा सकती है. इस नई एसयूवी का मुकाबला हुंडई क्रेटा, मारुति ग्रैंड विटारा और टोयोटा हायराइडर जैसी कारों से होगा. इसके बाद होंडा अगले साल तक न्यू जेनरेशन होंडा अमेज को भी लॉन्च कर सकती है. आइए जानते हैं इन कारों में क्या होगा खास. 


नई होंडा एसयूवी


होंडा की यह नई मिड साइज एसयूवी, होंडा सिटी वाले eHEV हाइब्रिड तकनीक से लैस होगी. इसमें एक 1.5L iVTEC पेट्रोल इंजन और एक 1.5L एटकिंसन साइकिल इंजन मिलेगा. यह दोनों इंजन सिटी सेडान में भी देखने को मिलता है. इसका स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन  109bhp की पॉवर और 253Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, जबकि इसका पेट्रोल इंजन 121bhp की पॉवर और 145Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है. यह एसयूवी ग्लोबल मॉडल्स कोरोला क्रॉस पर आधारित है. इसमें होंडा का लेन वॉच सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा, हिल लॉन्च असिस्ट, VSM, कई एयरबैग, कनेक्टेड कार टेक, एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS), ESC, EBD के साथ ABS और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं. 


न्यू जेनरेशन होंडा अमेज


नेक्स्ट जेनरेशन की होंडा अमेज़ के लिए कंपनी की नई मिड साइज एसयूवी वाले अपडेटेड प्लेटफार्म का इस्तेमाल किया जाएगा. इसके इंटीरियर और एक्सटीरियर में मौजूदा मॉडल के मुकाबले बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. नई 2024 होंडा अमेज़ का डिज़ाइन ग्लोबल-स्पेक मॉडल एकॉर्ड से कुछ हद तक मिलता जुलता है. इसके इंटीरियर में नए स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ अपडेटेड फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिल सकता है. इसमें एक 1.2 लीटर, 4-सिलेंडर NA पेट्रोल इंजन मिल सकता है, जो 90bhp की पावर और 110Nm का टार्क जनरेट कर सकता है. इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा.


हुंडई क्रेटा से होगा मुकाबला


होंडा की नई मिड साइज एसयूवी का मुकाबला इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी हुंडई क्रेटा से होगा. इस कार में एक डीजल और एक पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलता है. जल्द ही इसका नया फेसलिफ्ट वर्जन भी बाजार में आने वाला है.


यह भी पढ़ें :- टाटा मोटर्स ने जारी किया नई नेक्सन फेसलिफ्ट का टीजर, इन खूबियों से होगी लैस


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI