Upcoming Honda Cars: होंडा कार्स इंडिया ने एलिवेट मिड-साइज एसयूवी के साथ भारतीय बाजार अपने आप को फिर से मजबूत किया है. अपनी बिक्री को और बढ़ाने के उद्देश्य से, कंपनी ने 2030 तक चार नई एसयूवी पेश करने की योजना बनाई है. इस योजना में एक नई सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी (कोडनेम: 3US), एक न्यू जेनरेशन अमेज कॉम्पैक्ट सेडान और एलिवेट ईवी शामिल हैं. आइए जानते हैं इन अपकमिंग होंडा कारों के बारे में.
न्यू जेनरेशन होंडा अमेज
नई अमेज एलीवेट मिड-साइज एसयूवी वाले प्लेटफॉर्म पर निर्मित होगी, हालांकि छोटे व्हीलबेस को एडजस्टमेंट करने के लिए इसे थोड़ा अपडेट किया जाएगा. यह कॉम्पैक्ट सेडान मौजूदा इंजन सेटअप को बनाए रखते हुए काफी बेहतर डिजाइन और नए फीचर्स के साथ आएगी. नई अमेज अपने अधिकांश डिजाइन एलिमेंट्स को ग्लोबल-स्पेक एकॉर्ड से शेयर करेगी. इस समय इसके इंटीरियर की कम डिटेल्स ज्ञात हैं, लेकिन हमें उम्मीद है कि यह एलीवेट में मौजूद एक बड़े टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आएगी. यह इस मिड-साइज़ एसयूवी वाले कई समान फीचर्स के साथ आएगी. पावर के लिए, 2024 होंडा अमेज में पहले की तरह 1.2L, 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा जो 89bhp और 110Nm का टॉर्क देता है. इसमें मैनुअल और CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दोनों ही पेश किए जाएंगे.
होंडा एलिवेट EV
होंडा एलिवेट EV 2026 तक ब्रांड के नए ACE (एशियन कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक) प्रोजेक्ट के तहत आएगी. कोडनेम DG9D वाली यह इलेक्ट्रिक SUV आने वाली हुंडई क्रेटा EV और मारुति सुजुकी eVX को टक्कर देगी. होंडा इस साल के अंत तक एलिवेट EV के उत्पादन के लिए राजस्थान में अपनी तपुकारा फैसिलिटी को फिर से तैयार करना शुरू कर देगी. इस प्रोडक्ट के बारे में ज्यादा जानकारी अभी उपलब्ध नहीं है, हालांकि इसमें अंदर और बाहर कुछ ईवी स्पेसिफिक डिजाइन परिवर्तन होने की संभावना है.
होंडा सबकॉम्पैक्ट SUV
होंडा एक नए मॉडल के साथ अत्यधिक प्रतिस्पर्धी सबकॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में एंट्री करने की तैयारी कर रही है. इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में अभी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है. नई होंडा सबकॉम्पैक्ट एसयूवी को अमेज में इस्तेमाल किए जाने वाले 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जा सकता है. इसी इंजन को हाइब्रिड तकनीक से बेहतर बनाया जा सकता है. लॉन्च होने के बाद, इसका मुकाबला किआ सोनेट, हुंडई वेन्यू, मारुति ब्रेज़ा, महिंद्रा 3XO और सेगमेंट की अन्य कारों से होगा.
यह भी पढ़ें -
टाटा पंच और नेक्सन ईवी देश की सबसे सेफ इलेक्ट्रिक कार; भारत-NCAP क्रैश टेस्ट मिली 5-स्टार रेटिंग
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI