Honda Motors: जापानी वाहन निर्माता कंपनी होंडा मोटर्स ने पिछले कुछ सालों में भारतीय बाजार में खुद को  बनाए रखने के लिए काफी संघर्ष किया है. लेकिन सभी बाधाओं को पार करते हुए कंपनी अब देश में कई नए प्रोडक्ट्स के लॉन्च के साथ अपने लाइनअप में विस्तार करने की योजना बना रही है. होंडा कार्स इंडिया के अध्यक्ष और सीईओ ताकुया त्सुमुरा ने हाल ही में खुलासा किया कि कंपनी के पास एक 'मजबूत उत्पाद रणनीति' है और उसका लक्ष्य 2030 तक देश में पांच नई एसयूवी लाने की है. इस योजना के तहत आने वाला पहला मॉडल होंडा एलिवेट होगा, जिसकी बिक्री कुछ महीनों में शुरू होगी.


इलेक्ट्रिक सेगमेंट में होगी एंट्री 


होंडा कार्स इंडिया अगले तीन वर्षों में इलेक्ट्रिक वाहन के सेगमेंट में प्रवेश करने वाली है. कंपनी ने जानकारी दी है कि उसके ईवी लाइनअप में एलिवेट एसयूवी का इलेक्ट्रिक वर्जन भी शामिल होगा. इसके लिए, जापानी वाहन निर्माता देश में सीबीयू (कम्प्लीटली बिल्ट अप) और सीकेडी (कम्प्लीटली नॉक्ड डाउन) रूट्स के माध्यम से प्रीमियम ग्लोबल मॉडल्स को पेश करने की योजना पर काम कर रही है. 


डीलरशिप नेटवर्क होगा अपडेट


होंडा कार्स इंडिया ने अपने शोरूम में एक नया कस्टमर इंटरफ़ेस शुरू करने सहित अपने डीलरशिप नेटवर्क को अपग्रेड करने के लिए 260 करोड़ रुपये का भारी निवेश किया है. फिलहाल देश के 238 शहरों में कंपनी के लगभग 326 टचप्वाइंट हैं, और इसकी कुल बिक्री का 30 प्रतिशत हिस्सा टियर 3 शहरों का है. 


दो नए प्रोडक्ट होंगे लॉन्च


जैसा कि हम जानते हैं कि होंडा एलिवेट भारत में कंपनी की अगली बड़ी लॉन्चिंग होगी. इस एसयूवी का मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़ा, टोयोटा हैरियर, स्कोडा कुशाक और फॉक्सवैगन टिगुआन जैसे मॉडल्स से होगा. इसके बाद कंपनी 2024 में न्यू जेनरेशन होंडा अमेज़ को बाजार में लाएगी. हुंडई क्रेटा फिलहाल इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है, जिसे टक्कर देने के लिए होंडा अपनी नई एसयूवी लाने जा रही है. क्रेटा में एक डीजल और एक पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलता है. अगले साल के अंत तक इसका इलेक्ट्रिक मॉडल भी बाजार में आने की उम्मीद है.


यह भी पढ़ें :- नई किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट की शुरू हुई बुकिंग, 4 जुलाई को होगी लॉन्च 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI