Upcoming Honda SUV: जून में पेश होगी होंडा की नई मिड साइज एसयूवी, हुंडई क्रेटा से होगा मुकाबला
Upcoming Honda SUV Rival: इस कार का मुकाबला सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली हुंडई क्रेटा से हो सकता है, जिसमें ढेर सारे फीचर्स सहित पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन का विकल्प मिलता है.
New Honda SUV: जापानी कार निर्माता कंपनी होंडा कुछ समय पहले भारत से डबल्यूआर वी और जैज हैचबैक के साथ अमेज़ और सिटी के डीजल वेरिएंट्स को बंद कर दिया था. अब कंपनी भारत में केवल अमेज पेट्रोल और सिटी सेडान के पेट्रोल और मजबूत हाइब्रिड वर्जन की बिक्री करती है. अब कंपनी इस साल जून में अपनी नई मिड साइज एसयूवी को पेश करने वाली है. जिसे दिवाली से पहले त्योहारी सीजन के दौरान लॉन्च किया जाएगा.
कैसी होगी यह एसयूवी
नई होंडा एसयूवी का नाम एलिवेट हो सकता है. इसे टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा जा चुका है. स्पाई तस्वीरों से पता चलता है कि इस एसयूवी का स्टाइल सीआर-वी और एचआर-वी से प्रेरित हो सकता है, जिसकी कई ग्लोबल मार्केट में बिक्री होती है. इस कार को कंपनी के लाइन-अप में डब्ल्यूआर-वी और एचआर-वी के बीच में प्लेस किया जाएगा. इस नई होंडा एसयूवी को फिफ्थ जेनरेशन सिटी वाले प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा.
पावरट्रेन
इसमें पेट्रोल के साथ हाइब्रिड पावरट्रेन का विकल्प मिलेगा. इसमें सिटी सेडान वाला 1.5-लीटर 4-सिलेंडर नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलेगा. यह इंजन 121bhp की पॉवर और 145Nm का टार्क प्रोड्यूस कर सकता है. इसमें मैनुअल और सीवीटी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा.
साथ ही इसमें सिटी हाइब्रिड वाले स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड तकनीक के साथ एक 1.5-लीटर एटकिसन साइकिल इंजन मिलेगा, इस पावरट्रेन में दो इलेक्ट्रिक मोटर्स मिलेंगे, जो कंबाइंड रूप से 109bhp की पॉवर और 253Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
साथ ही इसमें एक 1.0-लीटर 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन भी मिलने की संभावना है. यह इंजन 5500 rpm पर 120bhp की पॉवर और 2000-4500 rpm पर 173 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है, इसमें 7-स्पीड CVT ट्रांसमिशन मिल सकता है.
फीचर्स
होंडा की इस नई एसयूवी में कोलिशन मिटीगेशन ब्रेकिंग सिस्टम, रोड डिपार्चर मिटिगेशन सिस्टम, लेन कीपिंग असिस्ट सिस्टम, एडैप्टिव क्रूज कंट्रोल और ऑटो हाई-बीम के साथ ADAS देखने को मिलेगा. इसमें 360 डिग्री कैमरा, लेन वॉच सिस्टम, छह एयरबैग, EBD के साथ ABS, ESC, VSM, हिल लॉन्च असिस्ट और एक इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक सहित कई अन्य फीचर्स मिलेंगे.
हुंडई क्रेटा से होगा मुकाबला
इस कार का मुकाबला सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली हुंडई क्रेटा से हो सकता है, जिसमें ढेर सारे फीचर्स सहित पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन का विकल्प मिलता है. जल्द ही इसका फेसलिफ्ट वर्जन भी बाजार में आएगा.