Honda Motors: जापान की वाहन निर्माता कंपनी जल्द ही भारत में अपने डीजल वाहनों की बिक्री बंद करने वाली है. होंडा अमेज डीजल अभी हाल ही बंद हुई है, जबकि अप्रैल से पहले WR-V और Jazz हैचबैक की भी बिक्री बंद हो जाएगी, इसके साथ ही 4th Gen City भी जल्द ही भारत में कंपनी के लाइनअप का हिस्सा नहीं रहेगी. इसके बाद अप्रैल 2023 से भारत में होंडा के केवल सिटी और अमेज़ के पेट्रोल मॉडल ही बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे. हालाँकि, कंपनी 2023 के बीच में अपनी नई मिड साइज एसयूवी को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. 


दीवाली तक आएगी नई एसयूवी


कंपनी ने अपनी आने वाली नई मिडसाइज एसयूवी का फोटो टीजर जारी किया है, जिसे त 2023 अप्रैल या मई के दौरान पेश किया जा सकता है. जबकि इसकी बिक्री दिवाली तक शुरू हो सकती है. होंडा ने भारत के सड़कों पर फेसलिफ्टेड सिटी सेडान की भी टेस्टिंग शुरू कर दी है, जिसे मार्च-अप्रैल 2023 में लॉन्च किया जा सकता है, क्योंकि नए रियल-ड्राइविंग एमिशन नॉर्म्स यानि बीएस 6 स्टेज 2 को अप्रैल से देश में लागू किया जाना है. 


कैसे होगें फीचर्स


मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नई Honda SUV में नई Accord और CR-V जैसा ऑल-इलेक्ट्रॉनिक आर्किटेक्चर और स्क्रीन सिस्टम देखने को मिलेगा. इस कार में नया 10.2 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिल सकता है. साथ ही इसमें होंडा सेंसिंग कैमरा बेस्ड ADAS भी मिल सकती है. इसमें फ्रंट कोलिशन ऑटो ब्रेकिंग, रोड डिपार्चर मिटिगेशन, लेन कीप असिस्ट, एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल और हाई-बीम असिस्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे.  


पावरट्रेन


नई होंडा एसयूवी में 1.5-लीटर i-VTEC पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर एटकिंसन साइकिल इंजन मिलेगा, साथ ही यह दो इलेक्ट्रिक मोटर्स के साथ e:HEV हाइब्रिड तकनीक से भी लैस होगी. फिलहाल यह सिटी सेडान में भी देखने को मिलता है. हाइब्रिड वैरिएंट में सिंगल फिक्स्ड-गियर रेश्यो के साथ तीन ड्राइव मोड्स-इंजन, ईवी और हाइब्रिड का विकल्प मिलेगा. के साथ आएगा


जल्द आएगी सिटी फेसलिफ्ट


नई होंडा सिटी फेसलिफ्ट के इंटिरियर और एक्सटीरियर में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिलेंगे. इसमें नए अलॉय और अपडेटेड टेल-लाइट्स, वाइड क्रोम बार के साथ एक बड़ा ग्रिल, बड़े एयर-डैम और नए फॉग लैंप हाउसिंग जैसे बदलाव देखने को मिलेंगे. साथ ही इसमें वायरलेस Apple CarPlay और Android Auto के साथ एक अपडेटेड इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलने की संभावना है. इस नए मॉडल में कोई डीजल इंजन नहीं मिलेगा. इसमें मौजूदा 1.5L NA पेट्रोल और एक एटकिंसन साइकिल 1.5L पेट्रोल हाइब्रिड पावरट्रेन को बरकरार रखा जाएगा. 


किससे होगा मुकाबला?


होंडा की नई एसयूवी भारतीय बाजार में लॉन्चिंग के बाद हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, एमजी एस्टर और मारुति ग्रैंड विटारा से मुकाबला करेगी. टीज़र इमेजेस से पता चलता है कि इस नई एसयूवी का लुक नई सीआर-वी और एचआर-वी जैसी कारों का मिला जुला रूप होगा. इसमें कूप स्टाइल रूफलाइन मिलेगा, जो नई जनरेशन एचआर-वी में भी दिखने को मिलता है.


यह भी पढ़ें :- नई 2023 होंडा डब्ल्यू आर-वी बनी सबसे सुरक्षित कारों में से एक, एशियन NCAP ने दी 5 स्टार रेटिंग


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI