Upcoming Honda SUV: फिर से स्पॉट हुई होंडा की आने वाली नई एसयूवी, क्रेटा, ब्रेजा की बढ़ेंगी मुश्किलें
इस एसयूवी में 5 वीं पीढ़ी की सिटी सेडान के समान पावरट्रेन देखने को मिल सकता है. इसमें 1.5L, NA एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 119 बीएचपी की पॉवर और 145 एनएम का टॉर्क प्रोड्यूस करता है.
New Honda SUV Spied: होंडा मोटर इंडिया ने इस साल की शुरुआत में अपनी आने वाली नई SUV का ऑफिशियल टीज़र जारी किया था. अब इस एसयूवी को टेस्टिंग के दौरान फिर से स्पाई किया गया है. यह नई एसयूवी बाजार में क्रेटा, सेल्टोस, ग्रैंड विटारा, हाइराइडर और एमजी एस्टर जैसी कारों से मुकाबला करेगी.
कैसा होगा डिजाइन?
पूरी तरह से ढके हुए टेस्टिंग मॉडल को देखकर बहुत कम डिजाइन डिटेल्स की जानकारी मिल सकी है. इस कार के फ्रंट में मेश-टाइप ग्रिल के साथ एलईडी डीआरएल लाइट्स दिए गए हैं. जैसा कि कुछ मारुति कारों में देखने को मिलता है. ये डीआरएल आइस-क्यूब-प्टाइप के हो सकते हैं. इसमें एक रेक्टेंगल कटआउट के साथ फ्रंट में एक बड़ा ग्रिल मिल सकता था, जो कि 2022 होंडा एचआर-वी के समान है. इसके साइड प्रोफाइल पर एक सीधा SUV-ish विंडस्क्रीन एंगल मिलता है. साथ ही इसमें बड़ा इंटरनल स्पेस मिलने की संभावना है. इसमें स्पोर्टी लुक देने वाले अलॉय व्हील हैं, पीछे की तरफ रैप-अराउंड टेल लाइट्स, हैलोजन टर्न इंडिकेटर्स और रिवर्स लाइट्स के साथ एलईडी एलिमेंट्स मिलने की संभावना है. स्पोर्टी टच देने के लिए एक छोटा रियर स्पॉइलर भी मिल सकता है.
फीचर्स?
इस कार के भारत-स्पेक के लिए अपडेटेड अंडरपिनिंग्स अमेज़ प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया जाएगा. होंडा इस कार को एक अग्रेसिव प्राइस प्वाइंट पर उतार सकती है. यह Creta के साथ साथ Brezza और Nexon जैसी कारों को भी टक्कर देगी. नई तस्वीरों के अनुसार इसमें काफी नए स्पेक्स और फीचर्स दिए जा सकते हैं. इसकी लंबाई 4.2 मीटर होने की संभावना है. इसमें एक बड़ी इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वॉयस कमांड, एडवांस म्यूजिक सिस्टम, वेंटेलेटेड सीट्स जैसे फीचर्स मिल सकते हैं. सेफ्टी फीचर्स के तौर पर इस कार में 6 एयरबैग, एडीएएस सुरक्षा सुविधाओं, एबीएस, ईबीडी, डिस्क ब्रेक मिल सकता है.
कैसा होगा पावरट्रेन?
इस एसयूवी में 5 वीं पीढ़ी की सिटी सेडान के समान पावरट्रेन देखने को मिल सकता है. इसमें 1.5L, NA एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 119 बीएचपी की पॉवर और 145 एनएम का टॉर्क प्रोड्यूस करता है. इसमें हाइब्रिड वर्जन का भी विकल्प मिल सकता है. लेकिन इसमें कोई डीजल इंजन नहीं मिलेगा.