Upcoming Hybrid Cars: भारत में एक के बाद एक कई नई हाईब्रिड कारों की एंट्री होने वाली है. उत्तर प्रदेश समेत देश में और भी राज्य सरकारें हाईब्रिड कारों के इस्तेमाल पर ध्यान दे रही हैं. आने वाले समय में इन कारों की देशभर में काफी डिमांड देखी जा सकती है. हाईब्रिड कार, वो गाड़ियां एक से ज्यादा मोड में चलाया जा सकता है. इसमें एक इंटरनल कंबशन इंजन लगा होता है और दूसरी इलेक्ट्रिक मोटर लगी होती है. इस कार में लगी बैटरी को रीजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम और इंटरनल कंबशन इंजन की मदद से चार्ज किया जाता है. नए साल में जो हाईब्रिड कारें लॉन्च होने जा रही हैं, आइए उनके बारे में जानते हैं.


टोयोटा हायराइडर (Toyota Hyryder)


टोयोटा हायराइडर एक 5-सीटर एसयूवी है. इस कार की अब तक एक लाख से ज्यादा यूनिट्स मार्केट में सेल हो चुकी हैं. इस कार की ऑन-रोड प्राइस 13.23 लाख रुपये से शुरू होकर 23.65 लाख रुपये तक जाती है. वहीं अब ऑटोमेकर्स साल 2025 में इस हाईब्रिड कार के 7-सीटर मॉडल को लाने की प्लानिंग कर रहे हैं. इस 7-सीटर कार की एक्स-शोरूम प्राइस 17 लाख रुपये के करीब हो सकती है.


मारुति ग्रैंड विटारा (Maruti Grand Vitara)


टोयोटा हायराइडर के साथ ही इसकी राइवल मारुति ग्रैंड विटारा का भी 7-सीटर मॉडल मार्केट में लाया जा सकता है. दरअसल, ग्रैंड विटारा, टोयोटा हायराइडर का रीबैज वर्जन है. इन दोनों ऑटोमेकर्स के ज्वाइंट वेंचर की ये पहली कार थी. ग्रैंड विटारा के 7-सीटर मॉडल के भी साल 2025 में ही लॉन्च होने की उम्मीद है. इस गाड़ी की एक्स-शोरूम प्राइस 18.5 लाख रुपये के करीब हो सकती है.


मारुति की छोटी हाईब्रिड कार


मारुति लोगों की डिमांड को समझते हुए सभी सेगमेंट में कार लाना चाहती है. अब ऑटोमेकर्स भारत में एक छोटी और सस्ती हाईब्रिड कार लाने की प्लानिंग भी कर रहे हैं. मारुति स्विफ्ट या फ्रोंक्स को हाईब्रिड पावरट्रेन के साथ साल 2025 में मार्केट में उतार सकती है. इस कार की एक्स-शोरूम प्राइस 8.5 लाख रुपये के करीब हो सकती है.


किआ सेल्टोस हाईब्रिड (Kia Seltos Hybrid)


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, किआ अपनी पॉपुलर सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सेल्टोस के हाईब्रिड वर्जन पर काम कर रही है. किआ सेल्टोस की पॉपुलेरिटी और भारत में हाईब्रिड कारों के बढ़ते हुए क्रेज के साथ ये कार भारतीय बाजार में भी लॉन्च की जा सकती है. किआ सेल्टोस हाईब्रिड साल 2025 में 15 लाख रुपये की एक्स-शोरूम प्राइस के साथ लाई जा सकती है.


यह भी पढ़ें


Range Rover के इस मॉडल की बढ़ गई कीमत, अब इतने रुपये में मिलेगी ये धाकड़ कार


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI