Hybrid Cars: इस समय देश में मजबूत हाइब्रिड कारों की लोकप्रियता बहुत तेजी से बढ़ रही है. हाल ही में मारुति सुजुकी, टोयोटा किर्लोस्कर मोटर और होंडा कार्स इंडिया जैसी कंपनियों ने इस सेगमेंट में अपने नए मॉडल्स की लॉन्चिंग की है. साथ ही कुछ नए हाइब्रिड मॉडल्स भी इस साल बाजार में आने वाले हैं. तो चलिए देखते हैं इन कारों की लिस्ट.
  

होंडा मिडसाइज एसयूवी


होंडा मोटर्स देश में एक नई मिड साइज एसयूवी को लॉन्च करने वाली है, लेकिन इसके पहले मई में इसकी ग्लोबल लॉन्चिंग करने वाली है. इस कार में एक 1.5L iVTEC पेट्रोल इंजन और एक 1.5L एटकिंसन साइकिल के साथ e:HEV हाइब्रिड पावरट्रेन मिलने की संभावना है, जो होंडा सिटी में भी देखने को मिलता है. मजबूत हाइब्रिड सेटअप 109bhp की पॉवर और 253Nm का टार्क जेनरेट कर सकता है. जबकि स्टैंडर्ड पेट्रोल इंजन 121bhp की पॉवर और 145Nm का टार्क जेनरेट कर सकता है.  

निसान एक्स-ट्रेल हाइब्रिड


निसान एक्स-ट्रेल एक नई थ्री रो प्रीमियम एसयूवी है, जो टोयोटा फॉर्च्यूनर को टक्कर देगी. यह बाजार में 2023 के मध्य में आ सकती है. इस मॉडल को रेनॉल्ट-निसान के सीएमएफ-सी प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा. इसमें माइल्ड हाइब्रिड तकनीक के साथ 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल और मजबूत हाइब्रिड सिस्टम के साथ 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा. जो क्रमशः 300Nm/ 163PS और 300Nm/204PS (2WD) और 525Nm/213PS (AWD) का आउटपुट जेनरेट कर सकता है. इसमें ADAS, 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.8-इंच HUD, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे फीचर्स मिलेंगे. 

नई मारुति एमपीवी


मारुति सुजुकी की जल्द ही अपनी 7-सीटर हाईब्रिड एमपीवी को लॉन्च करने वाली है, जो कि टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस का रीबैज वर्जन होगा. यह अगस्त 2023 तक पेश की जा सकती है. यह कार मारुति की सबसे महंगी पेशकश होगी और इसकी बिक्री नेक्सा डीलरशिप के जरिए की जाएगी. मोनोकॉक टीएनजीए-सी प्लेटफॉर्म पर आधारित इस नई मारुति एमपीवी में 2.0 लीटर एटकिंसन साइकिल और 2.0 लीटर NA पेट्रोल इंजन मिलेगा. इसका मजबूत हाइब्रिड सेटअप ई-ड्राइव ट्रांसमिशन के साथ 184bhp की पॉवर जेनरेट करेगा. जबकि इसके पेट्रोल इंजन से  172bhp की पॉवर मिलेगी.

 

यह भी पढ़ें :- अगस्त तक लॉन्च हो सकती है नई टाटा नेक्सन, मिलेंगे कई बड़े अपडेट


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI