Hybrid Cars: पिछले कुछ सालों में पूरी दुनिया समेत भारत में भी हाइब्रिड कारों को लोग खूब पसंद करने लगे हैं और इनकी बिक्री में भी काफी तेजी देखने को मिल रही है. इसी कारण से कार निर्माता कंपनियों का रुख अब इस सेगमेंट की ओर अधिक बढ़ गया है. इसलिए नए नए हाईब्रिड मॉडल्स की भारतीय बाजार में एंट्री हो रही है. इसी क्रम में अगले कुछ महीनों में देश में कई नई कारों की हाईब्रिड पावरट्रेन में साथ एंट्री होने वाली है. आज हम आपको यहां ऐसी ही कुछ कारों के बारे में बताने वाले हैं जो हाईब्रिड सिस्टम से लैस तो होंगी ही, साथ ही इनमें 7 सीटर लेआउट भी मिलेगा. तो आइए देखते हैं इन कारों की लिस्ट. 


मारुति सुजुकी इनविक्टो


लिस्ट में सबसे पहली कार मारुति सुजुकी इनविक्टो एमपीवी है, जो पिछले साल लॉन्च हुई टोयोटा की इनोवा हाइक्रॉस पर आधारित होगी. इसमें स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड तकनीक से लैस एक 2.0L पेट्रोल इंजन मिलेगा. यह एमपीवी 7 और 8 सीटर लेआउट में आएगी. इसे 5 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा. 


टोयोटा कोरोला क्रॉस


टोयोटा किर्लोस्कर मोटर भारत में अपनी 7 सीटर कोरोला क्रॉस एसयूवी को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. इसका भारत स्पेक मॉडल  ग्लोबल मॉडल के मुकाबले अधिक बड़ा होने के साथ अधिक स्पेस के साथ आएगा. टोयोटा इसे अगले साल लॉन्च करने की तैयारी में है. 


न्यू जेनरेशन टोयोटा फॉर्च्यूनर 


टोयोटा किर्लोस्कर मोटर अगले साल अपनी सबसे पॉपुलर एसयूवी फॉर्च्यूनर को जेनरेशन अपग्रेड देने वाली है. यह एसयूवी अगले साल अपना ग्लोबल डेब्यू करेगी. जिसके बाद इसे भारत में लॉन्च किया जाएगा. इसमें अबकी बार हाइब्रिड पावरट्रेन मिलने की संभावना है. 


न्यू जेनरेशन टोयोटा वेलफायर


टोयोटा की सबसे प्रीमियम एमपीवी में से एक वेलफायर को भी जेनरेशन अपग्रेड मिलने वाला है. कुछ चुनिंदा डीलरशिप पर इसके लिए बुकिंग भी शुरू की जा चुकी है, जिसके लिए ग्राहक  2 लाख रुपये से 5 लाख रुपये का टोकन अमाउंट जमा करके इसे बुक कर सकते हैं. इसमें 4-पॉट पेट्रोल/हाइब्रिड इंजन मिलने की संभावना है.


मारुति ग्रैंड विटारा 7 सीटर


अपने 5 सीटर वर्जन में पॉपुलर होने के बाद मारुति सुज़ुकी अपनी ग्रैंड विटारा को 7 सीटर मॉडल लाने की तैयारी कर रही है. इसमें भी इसके 5 सीटर मॉडल की ही तरह एक 1.5 लीटर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन मिलेगा. यह कार अगले साल बाजार में आ सकती है.


यह भी पढ़ें :- 4 जुलाई को लॉन्च होगी नई किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट, कंपनी ने जारी किया टीजर


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI