(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Upcoming Hybrid Cars: जल्द भारतीय बाजार में आने वाली हैं ये 7 नई हाईब्रिड कारें, आप कौन सी खरीदेंगे?
मारुति सुजुकी भारतीय बाजार के लिए एक नई 3-रो एसयूवी तैयार कर रही है, जो ग्रैंड विटारा का 7-सीटर मॉडल होगा. इसमें मौजूदा मॉडल के समान माइल्ड हाईब्रिड और स्ट्रॉन्ग हाईब्रिड पावरट्रेन मिल सकता है.
Hybrid Cars Arriving: पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों के कारण वाहन निर्माता कंपनियों को बाजार में कंप्टीटशन बनाए रखने के लिए वैकल्पिक ईंधन विकल्पों की तलाश करने के लिए मजबूर होना पड़ा. इसलिए टोयोटा और मारुति सुजुकी पहले से ही ज्यादा एफिशिएंट हाइब्रिड कारों को पेश कर रहीं हैं, इसके अलावा कुछ अन्य ब्रांड्स ने भी बाजार में हाइब्रिड कारों को लॉन्च करने की घोषणा की है. आज हम आपको अगले 2-3 सालों में भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाली 7 हाइब्रिड कारों और एसयूवी के बारे में बताने वाले हैं. चलिए देखते हैं कि कौन-कौन सी कंपनी अपकमिंग हाइब्रिड कार की लिस्ट में शामिल है.
न्यू जनरेशन मारुति सुजुकी स्विफ्ट/डिजायर
मारुति सुजुकी 2024 की पहली छमाही में भारतीय बाजार में न्यू जनरेशन स्विफ्ट और डिजायर सेडान को लॉन्च करेगी. यह दोनों कारें अपडेटेड HEARTECT प्लेटफॉर्म पर आधारित होंगी. दोनों मॉडल पेट्रोल और पेट्रोल हाइब्रिड इंजन के साथ पेश किए जाएंगे. इसमें 1.2-लीटर 3-सिलेंडर NA पेट्रोल इंजन होगा और हाइब्रिड मोटर एक डीसी सिंक्रोनस मोटर के साथ आता है. इसमें 35kmpl तक का माइलेज मिलने की उम्मीद है.
न्यू जनरेशन टोयोटा फॉर्च्यूनर
टोयोटा नेक्स्ट जनरेशन फॉर्च्यूनर एसयूवी पर काम कर रही है, जिसे 2024 में पेश किए जाने की संभावना है. इसमें 2.8-लीटर टर्बो डीजल इंजन मिलने की उम्मीद है, जो 48-वोल्ट माइल्ड हाइब्रिड सेटअप के साथ आता है. इंजन को 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा. इस हाइब्रिड सेटअप के कारण माइलेज में 10% सुधार होने की संभावना है. अपकमिंग फॉर्च्यूनर में एडवांस ड्राइवर एसिस्ट सिस्टम, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल और हाइड्रोलिक स्टीयरिंग व्हील जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे.
नई रेनॉ डस्टर
रेनॉ के किफायती ब्रांड डेसिया ने हाल ही में यूरोपीय बाजार में तीसरी पीढ़ी की डस्टर एसयूवी पेश की है. भारत-स्पेक मॉडल को रेनॉ डस्टर नाम से बेचा जाएगा. नई रेनॉल्ट डस्टर एसयूवी के 2024 के अंत तक हमारे बाजार में लॉन्च होने की उम्मीद है. इसे 5 और 7-सीटर ऑप्शंस के साथ पेश किया जाएग. इसके ग्लोबल-स्पेक मॉडल को मजबूत हाइब्रिड और माइल्ड-हाइब्रिड इंजन के साथ पेश किया गया है और इसके भारत में 94bhp, 1.6L 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन और दो इलेक्ट्रिक मोटर के विकल्प में पेश किया जाएगा. इसमें 48V माइल्ड हाइब्रिड मोटर के साथ 1.2L 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन भी मिलता है.
अपकमिंग डस्टर में इंटीग्रेटेड कंट्रोल के साथ 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील देखने को मिलेगा, इसके साथ ही 12V पावर सॉकेट और यूएसबी पोर्ट भी मिलेगा. टॉप ट्रिम्स में न्यू डस्टर इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स जैसे एडवांस फीचर्स को शामिल किया जा सकता है. साथ ही यह ADAS तकनीक से लैस होगी, जिसमें लेन चेंज अलर्ट, हाई स्पीड अलर्ट के साथ ट्रैफिक साइन रिकॉग्निशन, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, व्हीकल रिकॉग्निशन, लेन चेंज एसिस्ट, रियर पार्किंग एसिस्ट जैसे कई सेफ्टी फीचर्स शामिल हैं.
निसान एक्स-ट्रेल
निसान 2024 में भारतीय बाजार में फोर्थ जेनरेशन एक्स-ट्रेल लॉन्च करेगी. यह रेनॉ-निसान के सीएमएफ-सी प्लेटफॉर्म पर आधारित है. यह भारत में पहली निसान ई-पावर हाइब्रिड कार होगी, जिसमें मजबूत हाइब्रिड सिस्टम वाला 1.5L टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलेगा. भारतीय बाजार में आने के बाद निसान एक्स-ट्रेल का मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर से होगा, फिलहाल देश में फॉर्च्यूनर को लोग खूब पसंद करते हैं, हालांकि एसयूवी सेगमेंट में एमजी ग्लोस्टर और जीप मेरिडियन जैसे ऑप्शन भी मौजूद हैं, लेकिन ये इतने ज्यादा पॉपुलर नहीं हैं जितना फॉर्च्यूनर.
टोयोटा कोरोला क्रॉस 7-सीटर
टोयोटा ने कर्नाटक के बिदादी में अपना तीसरा प्रोडक्शन प्लांट स्थापित करने की घोषणा की है. साथ कंपनी एक नई 7-सीटर एसयूवी पर भी काम कर रही है, जिसका उत्पादन इस नए प्लांट में किया जाएगा. नया मॉडल 2025-26 में लॉन्च होने की उम्मीद है. इसमें नई इनोवा हाइक्रॉस वाले हाईब्रिड इंजन सेटअप का इस्तेमाल किया जा सकता है.
7-सीटर मारुति ग्रैंड विटारा
मारुति सुजुकी भारतीय बाजार के लिए एक नई 3-रो एसयूवी तैयार कर रही है, जो ग्रैंड विटारा का 7-सीटर मॉडल होगा. इसमें मौजूदा मॉडल के समान माइल्ड हाईब्रिड और स्ट्रॉन्ग हाईब्रिड पावरट्रेन मिल सकता है.