Upcoming Hyundai SUV: टाटा पंच की खटिया खड़ी करने आ रही हुंडई की नई माइक्रो एसयूवी, कीमत भी होगी कम
यदि यह कार भारत में आती है तो इसका मुकाबला टाटा पंच और रेनॉल्ट काइगर जैसी कारों से हो सकता है. पंच में एक 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है. जिसमें 20.09 kmpl तक का माइलेज मिलता है.
Hyundai Casper SUV: दक्षिण कोरिया की वाहन निर्माता कंपनी हुंडई मोटर भारत में एक नई सब-4-मीटर SUV लॉन्च करने की योजना बना रही है. इस कार का नाम Ai3 हो सकता है. Ai3 SUV के स्पाई तस्वीरों से पता चलता है कि कंपनी अपनी कैस्पर की टेस्टिंग कर रही है. जिसकी दक्षिण कोरिया में बिक्री की जाती है. आज हम आपको एआई3 (कैस्पर) माइक्रो एसयूवी के बारे में कुछ जानकारी देने वाले हैं.
कैसा होगा लुक?
दक्षिण कोरिया में बिक रहे मॉडल के आधार पर, एआई3 में नया डिज़ाइन देखने को मिल सकता है, जिसमें एक सर्कुलर प्रोजेक्टर हेडलैंप और डीआरएल के साथ पैरामीट्रिक फ्रंट ग्रिल मिलेगा. इसमें स्क्वायर व्हील आर्च और 17 इंच के अलॉय व्हील भी मिल सकते हैं. रियर प्रोफाइल में टेल लैम्प्स का एक एडवांस सेट मिल सकता है. एआई3 (कैस्पर) का डिजाइन बॉक्सी होने के साथ-साथ फंकी और यूथफुल भी है. इसमें चारों तरफ प्लास्टिक क्लैडिंग, रूफ रेल्स और आगे की तरफ एक स्कफ प्लेट भी देखने को मिलता है.
कैसे होगें फीचर्स?
एआई3 के केबिन की बात करें तो इसमें भी फंकी थीम मिलेगा. इसमें एक न्यू जेनरेशन स्टीयरिंग व्हील मिलता है. इसके सेंटर में नेविगेशन और ब्लू लिंक के साथ फुल डिजिटल एक बड़ा इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 8 इंच का टचस्क्रीन मिलता है. साथ ही इसमें ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, सनरूफ, मूड लाइटिंग और वेंटिलेटेड ड्राइवर सीट जैसे फीचर्स भी मिलते हैं. साथ ही इसमें 301 लीटर का बूट स्पेस भी मिलता है. इस कार में फ्रंट कोलिशन अलर्ट, लेन कीप असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन सहित और भी बहुत से फीचर्स मिल सकते हैं.
कैसा होगा इंजन?
इस कार के ग्लोबल मॉडल में एक 1-लीटर स्मार्टस्ट्रीम पेट्रोल इंजन और एक 1-लीटर कप्पा, टर्बो पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलता है. हालांकि, भारत में 1.2-लीटर कप्पा VTVT पेट्रोल इंजन मिलने की उम्मीद है, जो ग्रैंड i10 Nios और ऑरा में भी मिलता है. यह इंजन 81.8 hp की पॉवर और 113.8 एनएम का टार्क जेनरेट करता है. इस कार में 20kmpl की माइलेज मिलने की उम्मीद है.
किससे होगा मुकाबला?
इस कार की भारतीय बाजार में कीमत 6 लाख रुपये के आसपास हो सकती है. यदि यह कार भारत में आती है तो इसका मुकाबला टाटा पंच और रेनॉल्ट काइगर जैसी कारों से हो सकता है. पंच में एक 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है. जिसमें 20.09 kmpl तक का माइलेज मिलता है.