Upcoming Jeep SUV: ग्रैंड विटारा को टक्कर देने आ रही है जीप की ये एसयूवी, जानिए क्या होगी खासियत
जीप एवेंजर इलेक्ट्रिक वर्जन में एक सिंगल चार्ज पर लगभग 400 किमी तक की रेंज देने में सक्षम होगी. पेट्रोल और इलेक्ट्रिक दोनों वर्जन में इस एसयूवी में सेलेक टेरेन ऑफ-रोड मोड मिलेंगे.
![Upcoming Jeep SUV: ग्रैंड विटारा को टक्कर देने आ रही है जीप की ये एसयूवी, जानिए क्या होगी खासियत Upcoming Jeep SUV Jeep could be launch a new mid size suv in Indian market see full details Upcoming Jeep SUV: ग्रैंड विटारा को टक्कर देने आ रही है जीप की ये एसयूवी, जानिए क्या होगी खासियत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/13/82221dd6f0762ce2df4ced73d7c7320f1670908094026456_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
New Jeep SUV: भारत में अपनी स्थिति को मजबूत करने के लिए जीप अपने नए प्रोडक्ट के साथ अपने एसयूवी पोर्टफोलियो का विस्तार करने वाली है. हालांकि कंपनी ने अभी तक अपने आगामी मॉडलों के नाम और विवरण का खुलासा नहीं किया है, लेकिन खबर यह है कि जीप सबसे ज्यादा प्रतिस्पर्धा वाले मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में एंट्री कर सकती है. इसके लिए जीप एवेंजर एसयूवी, जिसका हाल ही में वर्ल्ड प्रीमियर हुआ था, भारत में हुंडई क्रेटा और मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा से मुकाबला कर करेगी.
कैसा है इंजन?
नई जीप एसयूवी में एक 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन लगा है, जो कि Citroen C3 हैचबैक में भी मिलता है. इसमें मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है. इसमें फ्रंट-व्हील ड्राइव सिस्टम दिया गया है. साथ ही इसमें स्टेलेंटिस से बना 54kWh बैटरी पैक वाला एक माइल्ड हाइब्रिड वर्जन भी उपलब्ध है, जो 156 bhp की पॉवर और 260 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करने में सक्षम है.
कैसा है लुक?
Avenger SUV मॉड्यूलर CMP प्लेटफॉर्म पर तैयार की जाएगी. इस SUV में ब्रांड के सिग्नेचर सेवन-स्लॉट ग्रिल, पतले एलईडी डीआरएल, ब्लैक बॉडी क्लैडिंग, बोल्ड शोल्डर क्रीज़ और एक्स-शेप्ड एलईडी लाइट्स के साथ स्क्वायर-ऑफ टेललैंप्स और 18-इंच के अलॉय व्हील्स भी दिए गए हैं.
फीचर्स
नई जीप एसयूवी के केबिन के अंदर मिनिमल थीम है. इसमें एक बड़ा 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक डिजिटल ड्राइवर का डिस्प्ले, डैशबोर्ड में एकीकृत आयताकार एसी वेंट, एम्बिएंट लाइटिंग, डुअल ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, रेन सेंसिंग वाइपर्स और बहुत सारे फीचर्स मिलेंगे.
इलेक्ट्रिक वर्जन में मिलेगी 400 किलोमीटर की रेंज
जीप एवेंजर इलेक्ट्रिक वर्जन में एक सिंगल चार्ज पर लगभग 400 किमी तक की रेंज देने में सक्षम होगी. पेट्रोल और इलेक्ट्रिक दोनों वर्जन में इस एसयूवी में सेलेक टेरेन ऑफ-रोड मोड मिलेंगे, जिसमें नॉर्मल, ईको, स्पोर्ट, स्नो और मड जैसे मोड शामिल हैं.
मारूति ग्रैंड विटारा से होगा मुकाबला?
मारूति की इस मिड साइज एसयूवी को देश में खूब पसंद किया जा रहा है. इसमें माइल्ड हाइब्रिड और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड तकनीक के साथ एक 1.5L पेट्रोल इंजन मिलता है. साथ ही इसमें ढेर सारे फीचर्स भी मिलते हैं. यह कार 27 kmpl का माइलेज देती है.
यह भी पढ़ें :- ऑटो एक्सपो 2023 में नई टाटा हैरियर फेसलिफ्ट हो सकती है पेश,
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)