New Kia Cars in India: किआ भारत में नई कारों को लगातार लॉन्च करने की तैयारी कर रही है और सोनेट फेसलिफ्ट के बाद, कंपनी का अगला बड़ा लॉन्च प्रीमियम सेगमेंट में नई कार्निवल और EV9 के तौर पर होगा. इसके बाद साल के अंत में क्लैविस लॉन्च होगी. 


किआ EV9 


किआ ने पहले ही बता दिया था कि नई EV9 इस साल के मध्य में आने वाली है और यह एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक लग्जरी एसयूवी होगी जिसे सीबीयू यूनिट के रूप में बेचा जाएगा और इसे EV6 की तरह सीमित संख्या में ही आयात किया जा सकता है. हमें उम्मीद है कि बड़े बैटरी पैक के साथ फुली लोडेड मॉडल की भारत में बिक्री की जाएगी. जिसकी रेंज 600 किमी के करीब होगी. अपने बड़े आकार और CBU मॉडल होने के कारण इसकी कीमत प्रीमियम होगी लेकिन यह EV6 की तरह ही एक हेलो मॉडल होगा, जो CBU मॉडल होने के बावजूद भी अच्छी संख्या में बिकी थी.


 


न्यू जेनरेशन किआ कार्निवल


इसके न्यू जेनरेशन किआ कार्निवल की भारतीय बाजार में पेश की जाएगी. जो बहुत बड़ी और अधिक शानदार है और साथ ही लेटेस्ट तकनीकी फीचर्स से लैस है. नई कार्निवल में किआ की नई डिज़ाइन लैंग्वेज देखने को मिलेगी. इसके इंटीरियर में दो बड़ी स्क्रीन होंगी. इसमें स्लाइडिंग पावर्ड डोर होंगे और साथ ही पैनोरमिक सनरूफ, हेड अप डिस्प्ले, प्रीमियम बोस ऑडियो सिस्टम, हीटेड/वेंटिलेटिड सीट्स के साथ कैप्टन सीट्स जैसे फीचर्स मिलने की उम्मीद है. 
इसमें इंजन के तौर पर एक डीजल यूनिट का इस्तेमाल किया जा सकता है.



किआ क्लैविस


इसके बाद कंपनी साल के आखिर में क्लैविस को लॉन्च करेगी. लॉन्च के बाद यह एक बड़ा वॉल्यूम सेलर होग. यह आकार में सोनेट से बड़े और ज्यादा स्पेस के साथ आएगी, हालांकि यह फिर भी सेल्टोस से छोटी होगी. इसमें 1.0L टर्बो पेट्रोल इंजन और एक EV पावरट्रेन दिया जा सकता है.



यह भी पढ़ें -


लड़कों को खूब पसंद आती है 2 लाख से भी कम कीमत की ये सस्ती बाइक्स, जानें फीचर्स


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI