Kia Motors: किआ मोटर्स इंडिया 2023 में अपने मौजूदा लाइनअप को अपडेट करने वाली है. इसमें सोनेट, सेल्टोस, कैरेंस और कार्निवल जैसी कारें शामिल हैं. आज हम आपको इन कारों में मिलने वाले अपडेट और इनकी लॉन्चिंग से जुड़ी जानकारियों को डिटेल्स देने वाले हैं.  


किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट


नई अपडेटेड सेल्टोस को कंपनी ने हाल ही में अमेरिकी बाजार में लॉन्च किया है, जिसे एलएक्स, एस, एक्स-लाइन, एक्स और एसएक्स जैसे 5 ट्रिम्स में लाया गया है. इस कार में बाहरी तौर पर कई बड़े बदलाव किए गए हैं. इसमें इंटीग्रेटेड एलईडी डीएलआर, एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप और स्लिमर एयर-डैम के साथ ट्वीक्ड बम्पर और फ्रंट एंड पर एक फॉक्स स्किड प्लेट और एक नया ग्रिल दिया गया है. साथ ही इसमें नए डिजाइन के अलॉय व्हील, नया रियर बंपर और नए कनेक्टेड एलईडी टेललैंप्स भी दिए गए हैं. यह अपने सेगमेंट में डुअल एग्जॉस्ट टिप्स के साथ आने वाली पहली एसयूवी होगी. इसमें एक पैनोरमिक सनरूफ मिलने की भी संभावना है. फीचर्स के तौर पर इसमें नया इंफोटेनमेंट सिस्टम और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम भी देखने को मिलेगा. इसमें मौजूदा 1.5L NA पेट्रोल, एक 1.5L टर्बो डीजल और एक 1.5L टर्बो पेट्रोल इंजन मिलने की उम्मीद है. इसकी लॉन्चिंग जुलाई 2023 में हो सकती है. 


किआ सोनेट फेसलिफ्ट 


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 2023 किआ सोनेट की लॉन्चिंग इस साल के आखिर तक की जा सकती है. इसमें पियानो ब्लैक फिनिश के साथ एक न्यू डिजाइंड ग्रिल, अपडेटेड बम्पर, बड़ा फॉग लैंप असेंबली और नए डिजाइन के हेडलैंप मिलेंगे. इस कार में एक अलग बॉडी क्लैडिंग और साइड डोर दिए जा सकते हैं. इसके इंटीरियर में भी कई बड़े अपडेट मिलेंगे, जिसमें नया इंटीरियर थीम और अपहोल्स्ट्री मिलने दिया जा सकता है. हालांकि इसके इंजन में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. इसमें मौजूदा 1.2L NA पेट्रोल, 1.0L टर्बो पेट्रोल और 1.5L डीजल इंजन मिलता रहेगा. 


किआ कैरेंस फेसलिफ्ट 


2023 किआ कैरेंस को सेल्टोस फेसलिफ्ट के बाद लॉन्च किया जाएगा. इस एमपीवी के  इंटीरियर में नए थीम और सीट अपहोल्स्ट्री के साथ नया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और अपडेटेड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया जा सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम भी मिल सकता है. साथ ही इसमें पैनोरमिक सनरूफ भी दिया जा सकता है. कैरेंस फेसलिफ्ट में मौजूदा 1.5L टर्बो पेट्रोल और 1.5L डीजल इंजन मिलता रहेगा.  


किआ KA4


किआ KA4 को कंपनी ने 2023 ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित किया था. यह कंपनी की प्रीमियम एमपीवी फोर्थ जेनरेशन कार्निवल होगी. इसकी लॉन्चिंग 2023 के अंत तक हो सकती है. यह कंपनी के न्यू जेनरेशन N3 प्लेटफॉर्म पर तैयार की गई है. इसमें एक टर्बो डीजल इंजन मिलेगा, जो 199bhp की पॉवर और 440 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. साथ ही इसमें बाहरी तौर पर कुछ बड़े बदलाव किए गए हैं. यह मॉडल अपने मौजूदा मॉडल से 40mm ज्यादा लंबा और 10mm ज्यादा चौड़ा होगा.


यह भी पढ़ें :- कार खरीदते समय अपनी सैलरी का रखें ध्यान, बजट बनाने के लिए अपनाएं ये गणित


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI