Lexus GX and TX: टोयोटा की लक्ज़री सब ब्रांड लेक्सस भारत के लिए दो नई एसयूवी तैयार कर रही है, जिसे अगले कुछ हफ्तों में पेश किया जा सकता है. जिसमें सेकेंड जेनरेशन GX एसयूवी भी शामिल होगी. नई बंपी लेक्सस जीएक्स एसयूवी जून 2023 में लॉन्च होगी. लेक्सस TX नाम की दूसरी एसयूवी थ्री रो एसयूवी को अगले कुछ में महीनों में पेश कर सकती है.
न्यू लेक्सस जीएक्स
मौजूदा जनरेशन वाली लेक्सस जीएक्स एसयूवी कई विदेशी बाजारों में काफी लंबे समय से बिक रही है और इसे भारत में अगले महीने पेश किया जाएगा. इस एसयूवी में एक ट्रेडिशनल बॉडी फ्रेम सेटअप मिलेगा, जिसे नई ऑफ-रोड तकनीक के साथ लैस किया जाएगा. साथ ही इसमें कुछ टॉप क्लास नए फीचर्स को भी शामिल किया जाएगा. यह एक फुल साइज लग्जरी एसयूवी होगी. फिलहाल जीएक्स एसयूवी केवल लेफ्ट हैंड ड्राइव सिस्टम के साथ आती है. इसे उत्तरी अमेरिकी और मध्य पूर्वी बाजारों में बेचा जाता है. हालांकि नेक्स्ट-जेन GX को राइट-हैंड ड्राइव कॉन्फ़िगरेशन में भी तैयार किया जाएगा और इस मॉडल को पहले ही ऑस्ट्रेलिया और जापान जैसे बाजारों में लॉन्च करने के लिए कन्फर्म किया जा चुका है. इसमें नेक्स्ट-जेन लैंड क्रूजर प्राडो वाला पावरट्रेन विकल्पों को शामिल किया जाएगा.
लेक्सस TX एसयूवी
नई लेक्सस TX एसयूवी की लेक्सस के लिए ग्लोबल लाइनअप में एक नई एसयूवी होगी. यह नई एसयूवी एक मोनोकॉक व्हीकल होगी और इसकी अंडरपिनिंग, बॉडी पैनल और कुछ इंटरनल एलिमेंट्स को मौजूदा जेनरेशन टोयोटा ग्रैंड हाईलैंडर एसयूवी से लिया जाएगा. कंपनी ने TX के लिए एक टीज़र जारी किया है, उसमें SUV का रियर क्वार्टर ग्लास एरिया दिखाया गया है, जिसमें ब्लैक कलर के डी-पिलर और बड़े साइज का विंडो दिखाई देता है.
पावरट्रेन
लेक्सस TX को भारत में बिक रही RX एसयूवी के ऊपर रखा जाएगा. हालाँकि अब तक इसके पावरट्रेन की डिटेल सामने नहीं आई है. रिपोर्ट्स के अनुसार TX में ग्रैंड हाईलैंडर वाला पावरट्रेन विकल्प मिल सकता है. जिसमें एक 2.4-लीटर चार-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन, FWD या AWD के साथ एक 2.5-लीटर चार-सिलेंडर पेट्रोल-हाइब्रिड, और AWD के साथ एक 2.4-लीटर चार सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल मिलता है.
किससे होगा मुकाबला
यह सेगमेंट में अन्य SUVs जैसे मर्सिडीज-बेंज GLE और रेंज रोवर स्पोर्ट जैसी एसयूवी से मुकाबला करेगी. GLE में एक 2.0L डीजल और एक 3.0L पेट्रोल इंजन मिलता है. जिसकी एक्स शोरूम कीमत 1.25 करोड़ रुपये तक है.
यह भी पढ़ें :- टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई सिट्रोएन सी4, जल्द हो सकती है लॉन्च
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI