Upcoming Luxury Cars: देश में कार बाजार काफी तेजी से विस्तार कर रहा है. कई लोग अब लग्जरी गाड़ियों को खरीदना ज्यादा पसंद कर रहे हैं. हालांकि ये गाड़ियों महंगी होती हैं लेकिन इनमें ग्राहकों को कई बेहतरीन और एडवांस्ड फीचर्स देखने को मिल जाते हैं. अब इसी महीने यानी जुलाई 2024 में एक-दो नहीं बल्की तीन लग्जरी गाड़ियां देश में एंट्री मारने जा रही हैं. इस लिस्ट में मर्सिडीज से लेकर बीएमडब्लू जैसी गाड़ियां शामिल हैं. आइए आपको इन गाड़ियों की पूरी डिटेल्स बताते हैं.


BMW 5 Series LWB


लग्जरी कार निर्माता कंपनी बीएमडब्लू 24 जुलाई 2024 को अपनी एक नई लग्जरी कार बीएमडब्लू 5 सीरीज एलडब्लूबी को लॉन्च करने वाली है. यह लॉन्ग व्हीलबेस के साथ एंट्री मारने वाली कंपनी की पहली 5 सीरीज होने वाली है. जानकारी के मुताबिक इस कार की लंबाई 5157 एमएम, चौड़ाई 1900 एमएम और ऊंचाई 1520 एमएम होने वाली है. इसके डॉयमेंशन से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये कार इस साल आने वाली ई-क्लास एलडब्लूबी से भी बड़ी होने वाली है. कीमतों की बात करें तो माना जा रहा है कि कंपनी इस लग्जरी कार को करीब 80 लाख रुपये तक की कीमत में बाजार में उतार सकती है. वहीं इस कार के साथ ही कंपनी अपनी मिनी कंट्रीमैन इलेक्ट्रिक और मिनी कूपर एस को भी मार्केट में उतारने वाली है.


Mercedes Benz EQA EV


देश की दूसरी लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी मर्सिडीज भी इसी महीने अपनी एक नई कार भारत में लॉन्च करने जा रही है. 8 जुलाई 2024 को कंपनी अपनी एक एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक कार ईक्यूए को देश में लॉन्च करने वाली है. साथ ही इसे कंपनी एक सीबीयू के तौर पर लॉन्च करेगी. हालांकि अभी तक इसके रेंज और कीमतों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है.


Nissan X Trail


भारतीय मार्केट में निसान इंडिया 17 जुलाई 2024 को अपनी नई निसान एक्स ट्रेल को लॉन्च करने वाली है. इस कार को कंपनी एक सीबीयू के तौर पर उतारने वाली है. इसके अलावा लॉन्च के साथ ही ये कार टोयोटा फॉर्च्यूनर और जीप मैरिडियन जैसी धाकड़ गाड़ियों को सीधी टक्कर देगी. इस कार में ग्राहकों को 205 एमएम का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलने वाला है. वहीं नई निसान एक्स ट्रेल 4680 एमएम लंबाई और 1725 एमएम ऊंचाई के साथ लॉन्च की जाएगी. वहीं इस कार में लोगों को हाइब्रिड का भी ऑप्शन मिल जाएगा. इस आगामी कार में एडीएएस फीचर के साथ ही बोस साउंड सिस्टम भी मिलने की संभावना है. माना जा रहा है कि कंपनी इस कार को 40 लाख रुपये तक की कीमत में उतार सकती है.


यह भी पढ़ें: Kia India Sales Report June 2024: लोगों को खूब पसंद आईं Kia की गाड़ियां, जून में हुआ 9.8 फीसदी का मुनाफा


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI