Upcoming Mahindra SUVs: वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा भारतीय बाजार में लगातार भारतीय बाजार में अपने नए वाहनों की लॉन्चिंग कर रही है. पिछले कुछ समय में कंपनी ने बाजार में अपनी XUV700, नई स्कॉर्पियो एन, एक्सयूवी 400 इलेक्ट्रिक और थार टू व्हील ड्राइव जैसे मॉडल्स को उतारा है. साथ ही कंपनी आने वाले समय में अपनी पांच नई एसयूवी कारों को बाजार में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. आइए जानते हैं महिंद्रा किन नई एसयूवी कारों को जल्द बाजार में लाने वाली है.
5 डोर महिंद्रा थार
भारतीय बाजार में Mahindra Thar बहुत ही लोकप्रिय ऑफ रोड एसयूवी है और इसे लोग बहुत पसंद करते हैं. अब कंपनी इसे लंबे व्हीलबेस के साथ 5 डोर वर्जन में लॉन्च करने वाली है. इस कार को टेस्टिंग के दौरान कई बार स्पॉट किया जा चुका है. 5-डोर थार में 2.2-लीटर डीजल और 2.0-लीटर पेट्रोल के दो इंजन विकल्प मिलेंगे. इसमें मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया जाएगा. इस एसयूवी में 4X2 और 4X4 ट्रिम्स का ऑप्शन मिलेगा.
महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस
महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस को टेस्टिंग के दौरान कई कई बार देखा गया है. यह एसयूवी इस साल के अंत तक लॉन्च हो सकती है. इस एसयूवी में दो अलग-अलग सीटिंग कॉन्फ़िगरेशन का विकल्प देखने को मिल सकता है. इस एसयूवी में एक 2.2-लीटर डीजल इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा, जो 120 बीएचपी की पावर जनरेट करने में सक्षम होगा.
महिंद्रा ई केयूवी 100
महिंद्रा अपनी बंद हो चुकी केयूवी100 एसयूवी को इलेक्ट्रिक वर्जन में बाजार में लॉन्च कर सकती है. कंपनी इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को एक नए नाम के साथ बाजार में ला सकती है. लेकिन इस कार का डिजाइन और सभी फीचर्स इसके ICE मॉडल जैसे ही देखने को मिल सकते हैं. इस कार का बाजार में Tata Tiago EV से मुकाबला हो सकता है.
महिंद्रा XUV500
महिंद्रा की सबसे लोकप्रिय कारों में से एक XUV 500 की बाजार में दोबारा वापसी हो सकती है. इस कार इस 2023 के अंत या अगले साल की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है. इस कार में को कई नए अपडेट के साथ बाजार में लाया जाएगा. इस कार में नया इंजन और नए फीचर्स देखने को मिल सकते हैं. खबरों के अनुसार इस कार में महिंद्रा अपनी XUV 700 वाले इंजन का इस्तेमाल कर कर सकती है.
यह भी पढ़ें :- सोनेट, सेल्टोस और कैरेंस में अपने डीजल मैनुअल वेरिएंट को बंद करने वाली है किआ, जानिए क्या है कारण
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI