New Generation Mahindra XUV500: महिंद्रा एंड महिंद्रा भारतीय बाजार में कई नई एसयूवी लाने की तैयारी कर रही है. जिनमें से कुछ मॉडल्स की टेस्टिंग भी शुरू हो चुकी है. इनमें 5-डोर थार और XUV.e8 EV शामिल हैं. 5-डोर महिंद्रा थार को 2024 की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा. हालांकि की XUV.e8 EV के लॉन्च टाइमलाइन की अभी पुष्टि नहीं हुई है. हाल ही में एक नई महिंद्रा कूप एसयूवी को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है. यह आगामी इलेक्ट्रिक एसयूवी (बीई रेंज से) या न्यू जेनरेशन महिंद्रा एक्सयूवी500 हो सकती है.


मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में बनाना चाहती है पकड़ 


महिंद्रा ने 2021 में XUV700 को लॉन्च करने के बाद XUV500 को बंद कर दिया था. हालांकि, हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस जैसी लोकप्रिय एसयूवी को टक्कर देने के लिए महिंद्रा इसके 5-सीटर मॉडल को बाजार में वापस लाने की तैयारी कर रही है. इसके साथ ही मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा और टोयोटा हाईराइडर जैसे वाहनों की पकड़ इस सेगमेंट में मजबूत हो रही है. अगले कुछ समय में होंडा एलिवेट और टाटा कर्व एसयूवी की भी लॉन्चिंग होने वाली है.


पावरट्रेन


महिंद्रा, मिड साइज एसयूवी के बढ़ते बाजार में प्रवेश करने की तैयारी कर रही है. जिसका कोडनेम S301 (XUV 500) है. कंपनी की नई 5-सीटर एसयूवी की लंबाई हुंडई क्रेटा के समान लगभग 4.3 मीटर होने की संभावना है. कंपनी इसमें XUV300 वाले प्लेटफॉर्म और इंजन का इस्तेमाल कर सकती है. फिलहाल XUV300 में एक 1.5L डीजल (117bhp) इंजन, एक 1.2L टर्बो पेट्रोल (120bhp) इंजन, और एक 1.2L टर्बो पेट्रोल T-GDi (130bhp) इंजन का विकल्प मिलता है. नई महिंद्रा XUV500 में इन्हीं इंजनों को अतिरिक्त पावर और टॉर्क उत्पन्न करने के लिए ट्यून किया जा सकता है. 


कब होगी लॉन्च


फिलहाल, नई महिंद्रा एक्सयूवी500 की आधिकारिक लॉन्च डिटेल्स और प्रमुख स्पेसिफिकेशंस का खुलासा होना बाकी है. इसे 2024 में किसी समय लॉन्च किया जा सकता है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 11 लाख रुपये से 19 लाख रुपये के बीच होने की उम्मीद है. 


किससे होगा मुकाबला


इस कार का मुकाबला हुंडई क्रेटा से होगा, जिसमें एक डीजल और एक पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलता है. इसे अगले साल फेसलिफ्ट वर्जन में लॉन्च किया जाएगा.


यह भी पढ़ें :- भारत में शुरू हुई रेंज रोवर वेलार फेसलिफ्ट की बुकिंग, जल्द शुरू होगी डिलीवरी


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI