Upcoming Mahindra SUVs: महिंद्रा लाने वाली है तीन नई अपडेटेड आईसीई एसयूवी, देखिए क्या होंगे बदलाव
महिंद्रा नेक्स्ट जेनरेशन बोलेरो एसयूवी को लाने की तैयारी कर रही है, जिसे 2024-25 में लॉन्च किया जाना है. नया मॉडल स्कॉर्पियो एन वाले प्लेटफार्म पर तैयार किया जाएगा.
Mahindra & Mahindra: सितंबर 2023 में 40,000 से अधिक वाहनों की बिक्री के साथ महिंद्रा फिलहाल भारत के सबसे तेजी से बढ़ते एसयूवी निर्माताओं में से एक है. घरेलू निर्माता ने अपने दो नए नेमप्लेट - एक्सयूवी और बीई के तहत 5 नई इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च करने की घोषणा की है. कंपनी की पहली बोर्न इलेक्ट्रिक एसयूवी 2024 के अंत तक लॉन्च होगी. हालांकि, महिंद्रा भारतीय बाजार में आईसीई वाहनों की बिक्री जारी रखेगी. आज हम डीजल और पेट्रोल इंजन विकल्पों के साथ जल्द आने वाली 3 महिंद्रा एसयूवी के बारे में बताने वाले हैं.
महिंद्रा थार 5-डोर
महिंद्रा थार लाइफस्टाइल एसयूवी के 5-डोर वर्जन की टेस्टिंग कर रही है, जिसे 2024 की पहली तिमाही में लॉन्च किया जाएगा. नया मॉडल नई स्कॉर्पियो-एन के लैडर-फ्रेम चेसिस पर आधारित होगा और यह एक लंबे व्हीलबेस, नए मैकेनिक्स के साथ स्टाइलिंग, इंटीरियर और अधिक फीचर्स के साथ आएगी.
थार 5-डोर के केबिन के अंदर महत्वपूर्ण बदलाव होने की उम्मीद है. इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और कनेक्टेड कार तकनीक के साथ नई सीट अपहोल्स्ट्री और एक अपडेटेड इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ 8 इंच की बड़ी एंड्रेनोएक्स टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट मिलने की उम्मीद है. इसमें नई स्कॉर्पियो-एन वाला समान पावरट्रेन मिलने की उम्मीद है, जिसमें एक 2.2L टर्बो डीजल और एक 2.0L टर्बो पेट्रोल इंजन शामिल है. इसमें 4X2 और 4X4 ड्राइवट्रेन का विकल्प मिलेगा.
महिंद्रा XUV300 फेसलिफ्ट
महिंद्रा अपडेटेड XUV300 की भी टेस्टिंग कर रही है. यह 2024 महिंद्रा एक्सयूवी400 एक्सयूवी700 और नई महिंद्रा बीई इलेक्ट्रिक एसयूवी कांसेप्ट के स्टाइलिंग डिटेल्स को शेयर करेगा. इसमें दो-पार्ट वाला फ्रंट ग्रिल, एक सी-आकार का एलईडी हेडलैंप और एक बड़ा सेंट्रल एयर इनटेक मिलेगा. इसमें काफी अपडेटेड इंटीरियर मिलेगा. इसमें एक बड़ा फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमेटिक एसी के साथ एक छोटा गियर सिलेक्टर, एयर-कॉन वेंट, डैशबोर्ड पर नया फिनिश, एक डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, एक वायरलेस फोन चार्जर और अन्य फीचर्स मिलेंगे. इसमें दो इंजन के विकल्प मिलेंगे, जिसमें एक 1.2L 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल और एक 1.5L टर्बो डीजल इंजन शामिल है.
न्यू-जेनरेशन महिंद्रा बोलेरो
महिंद्रा नेक्स्ट जेनरेशन बोलेरो एसयूवी को लाने की तैयारी कर रही है, जिसे 2024-25 में लॉन्च किया जाना है. नया मॉडल स्कॉर्पियो एन वाले प्लेटफार्म पर तैयार किया जाएगा, जो अधिक मजबूत स्टील से बना है. इस अपडेटेड एसयूवी में बोल्ड फ्रंट फेसिया मिलने की संभावना है. जिसमें ब्रांड के नए सिग्नेचर ट्विन-पीक लोगो के साथ स्क्वायर एलईडी हेडलैंप और अपडेटेड बम्पर के साथ क्रोम एक्सेंट वाली 7-स्लॉट ग्रिल शामिल है. नई महिंद्रा बोलेरो में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, हाईट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, ऑटोमेटिक एसी, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एक ऑडियो सिस्टम, पावर विंडो, इंजन आइडल स्टॉप/स्टार्ट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ एक बिल्कुल नया इंटीरियर, रियर पार्किंग सेंसर, एबीएस और अन्य कई फीचर्स मिलने की संभावना है. इसमें 2.2L mHawk डीजल, 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन और 2.0L टर्बो पेट्रोल इंजन मिलने की उम्मीद है.