Mahindra Thar: कब आ रही है महिंद्रा थार 'अर्माडा' और इसमें क्या कुछ होगा खास? यहां जान लीजिये
महिंद्रा घरेलू बाजार में, अपनी पॉपुलर ऑफ रोडर थार के 5 डोर वेरिएंट को लेकर आने की तैयारी कर रही है. अगर आप भी इसका इंतजार कर रहे हैं, तो जान लीजिये इसमें क्या कुछ नया देखने को मिलेगा.
Upcoming Mahindra Thar: महिंद्रा एंड महिंद्रा अपनी सबसे ज्यादा पॉपुलर थार लाइफस्टाइल ऑफ-रोड एसयूवी का 5-डोर वेरिएंट में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. इस प्रोडक्शन रेडी वेरिएंट को महिंद्रा थार 'आर्मडा' होने की संभावना है. जैसा कि हाल ही में कंपनी द्वारा कराये गए ट्रेडमार्क से पता चलता है. हालांकि कंपनी की तरफ से इसकी लॉन्चिंग की तारीख और इसके बारे में डिटेल्स की जानकारी नहीं दी है. लेकिन इसके अगस्त में लॉन्च होने की उम्मीद की जा रही है, जोकि 15 तारीख को स्वतंत्रता दिवस के आसपास देखने को मिल सकती है.
5-डोर महिंद्रा थार फीचर्स
महिंद्रा थार आर्मडा, मूल रूप से ऑफ-रोडर थार का 5-डोर वेरिएंट, जिसे अपने 3-डोर वेरिएंट सिबलिंग की तुलना में थोड़ा अलग स्टाइल के साथ पेश किया जायेगा. 300 mm लंबे व्हीलबेस के साथ, 5-डोर वाली थार ज्यादा बड़े केबिन और फ्लेक्सिबल सिटिंग अरेंजमेंट, एक्स्ट्रा लगेज कैपेसिटी के साथ आएगी.
कम्फर्ट लेवल को बढ़ाने के लिए, इसमें एसी वेंट, ड्राइवर और सामने वाले पैसेंजर के लिए अलग-अलग आर्मरेस्ट और रियर सीट पर सेंटर आर्मरेस्ट शामिल होगा. वहीं टॉप ट्रिम्स में खासतौर से सिंगल-पेन सनरूफ और एक डैशकैम की पेशकश की जाएगी. XUV700 की तरह अपकमिंग महिंद्रा थार आर्मडा में 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले होगा, जबकि निचले ट्रिम्स में एनालॉग डायल मिलने की संभावना है. एसयूवी नवीनतम एड्रेनॉक्स सॉफ्टवेयर और OTA अपडेट के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ भी आएगी. इसके अलावा केबिन में, ऑल-ब्लैक कलर स्कीम की जगह, डुअल-टोन ब्लैक और ब्राउन इंटीरियर थीम होगी.
5-डोर महिंद्रा थार डिजाइन
3-डोर वेरिएंट के 6-स्लैट ग्रिल से हटकर, 5-डोर थार एक छह-स्लैट ग्रिल के साथ आएगी. साथ ही एसयूवी ऑल-एलईडी लाइटिंग सिस्टम और नए डिजाइन वाले 18-इंच के अलॉय व्हील से लैस होगी.
5-डोर महिंद्रा थार इंजन
उम्मीद है कि, महिंद्रा थार आर्मडा एसयूवी अपने 3-डोर पावरट्रेन के साथ ही आएगी. जिसमें 2.0L टर्बो पेट्रोल और 2.2L टर्बो डीजल इंजन जो 200bhp और 370Nm/380Nm पावर आउटपुट जेनरेट करती है. जबकि डीजल इंजन 370Nm/400Nm के साथ ये 172bhp जेनरेट करती है. 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स उपलब्ध होंगे 5-डोर थार में स्कॉर्पियो एन के साथ पेंटा-लिंक सस्पेंशन सेटअप मिलने की संभावना है, जो इसकी ऑफ-रोड क्षमता को बढ़ाने का काम करेगा. साथ ही 4X2 और 4X4 दोनों ड्राइवट्रेन सिस्टम देखने को मिलेंगे.
यह भी पढ़ें -
मारुति हो या टाटा, सबके बिजनेस को घाटा... 2023 में इस कंपनी ने बेची दुनिया में सबसे ज्यादा कारें