Upcoming Maruti Cars: मारुति लाने वाली है 10 नई कारें, 6 इलेक्ट्रिक मॉडल्स होंगे शामिल
भार्गव ने यह भी खुलासा किया कि कम्पनी की गुजरात फैसिलिटी में ईवी डेवलपमेंट का कार्य काफी तेजी से जारी है और मारुति सुजुकी को 2024-25 में अपना पहला ईवी लॉन्च करने की उम्मीद है.
Maruti Suzuki 3.0: इंडो-जापानी ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी ने अपने इलेक्ट्रिक मोबिलिटी और सस्टेनेबल सॉल्यूशन पर जोर देने के साथ अपनी मारुति सुजुकी 3.0 योजना का अनावरण किया है. इस रणनीति के तहत कंपनी का लक्ष्य वित्तीय वर्ष 2031 तक 1.5 मिलियन से अधिक इलेक्ट्रिक वाहनों का उत्पादन करना है. इसके अलावा, मारुति सुजुकी 6 इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) सहित 10 नए मॉडलों के साथ अपने पोर्टफोलियो में विस्तार करने की तैयारी कर रही है. फिलहाल कंपनी भारत में 19 मॉडल्स की बिक्री करती है. कंपनी इसे 2030-31 तक 29 मॉडल तक बढ़ाने के लक्ष्य को लेकर चल रही है.
क्या है मारुति सुजुकी 3.0?
मारुति सुजुकी अपने उत्पादन के आंकड़े बढ़ाने के प्रयास में जुटी है. कंपनी ने 2031 तक अपने वार्षिक उत्पादन को 4 मिलियन वाहनों तक बढ़ाने की योजना बनाई है. इसमें से 15% (600,000 यूनिट्स) ईवी होंगे और 1 मिलियन यूनिट्स हाइब्रिड वाहन होंगे. कंपनी मौजूदा समय में 2.25 मिलियन यूनिट वाहनों का प्रतिवर्ष उत्पादन करती है. मारुति सुजुकी को अपने निर्यात में भी तीन गुना वृद्धि की उम्मीद है, जो वित्तीय वर्ष 2031 तक 750,000 यूनिट तक पहुंच सकती है.
घरेलू बाजार में होगी अधिक बिक्री
कंपनी अपने 4 मिलियन यूनिट्स में से 3.2 मिलियन यूनिट्स की बिक्री घरेलू बाज़ार में करेगी, कंपनी का अनुमान है कि इसमें लगभग 40% हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक वाहनों की हिस्सेदारी होगी. प्रति वर्ष 4 मिलियन यूनिट उत्पादन के महत्वाकांक्षी लक्ष्य के संदर्भ में कंपनी के अध्यक्ष आरसी भार्गव ने शेयरधारकों और हितधारकों के हितों को ध्यान में रखते हुए कंपनी के संभावित पुनर्गठन का संकेत दिया, इन योजनाओं की घोषणा कंपनी समय-समय पर करेगी.
मारुति सुजुकी 3.0 में ईवी का भविष्य
भार्गव ने यह भी खुलासा किया कि कम्पनी की गुजरात फैसिलिटी में ईवी डेवलपमेंट का कार्य काफी तेजी से जारी है और मारुति सुजुकी को 2024-25 में अपना पहला ईवी लॉन्च करने की उम्मीद है. ईवी के फ्यूचर को देखते हुए, भार्गव ने 2030-31 तक छह मॉडल को बाजार में लाने की योजना का खुलासा किया, जो तब की कुल बिक्री में 15-20% हिस्सा होगा.