Hyundai Exter: देश में छोटी एसयूवी कारों की डिमांड पिछले कुछ सालों में तेजी से बढ़ी है, साथ ही इस सेगमेंट में मॉडल्स की संख्या भी लगातार बढ़ रही है. सबसे पहले मारुति एस प्रेसो आई थी, उसके बाद टाटा पंच और सिट्रोएन सी 3 जैसे मॉडल्स की इंट्री हुई. फिलहाल इस सेगमेंट में टाटा पंच का दबदबा है, जो एक 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है और यह 6 लाख रुपये के शुरुआती एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्ध है. लेकिन अगले महीने इसी सेगमेंट में हुंडई भी अपने नए मॉडल के साथ प्रवेश करने वाली है. जिसका नाम हुंडई एक्सटर होगा, जिसे 10 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा. इसकी कीमत ग्रैंड आई10 निओस और मारुति स्विफ्ट जैसी सामान्य हैचबैक के समान होगा. लेकिन इसमें आप एक एसयूवी कार का मजा ले सकते हैं. तो चलिए जानते हैं क्या होगी इस कार की खूबियां. 


डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले


हुंडई एक्सटर के सभी फीचर्स का खुलासा पहले ही हो चुका है, इसमें एक फुल डिजिटल ड्राइवर मिलेगा. साथ में बीच में एक कलर्ड टीएफटी एमआईडी भी मिलेगा, जहां आप डिस्टेंस टू एंप्टी, टायर प्रेशर्स और ओडोमीटर रीडिंग जैसी डिटेल्स देख सकते हैं. जबकि ग्रैंड आई10 निओस में सिर्फ कलर्ड टीएफटी डिस्प्ले ही मिलता है.


मिलेंगे 6 एयरबैग


नई एक्सटर स्टैंडर्ड तौर पर 6 एयरबैग्स के साथ आएगी, जबकि ग्रैंड आई10 निओस स्टैंडर्ड तौर पर केवल 4 एयरबैग ही मिलते हैं, जबकि टॉप वेरियंट में 6 एयरबैग्स मिलते हैं.  


डुअल कैमरा डैशकैम


इसमें डैशबोर्ड कैमरा भी मिलेगा, जिसे लोग आमतौर पर आफ्टर मार्केट एक्सेसरी के तौर पर लगवाते हैं. यह इस फीचर के साथ आने वाली पहली एसयूवी होगी. यह सुरक्षा के लिहाज से बहुत शानदार फीचर है, जो ऑल टाइम रिकॉर्डर के साथ आएगा.  


सिंगल पेन सनरूफ


यह देश की सबसे सस्ती सनरूफ वाली कार होगी, जो कि कंपनी के ग्रैंड आई10 निओस से तुलना में दो कदम आगे है. साथ ही इस फीचर के दम पर ये टाटा पंच से भी मुकाबला करेगी. 


कितनी होगी कीमत


हुंडई एक्सटर की कीमतों का खुलासा 10 जुलाई को इसके लॉन्च के साथ ही किया जाएगा. हालांकि इसकी कीमत 6 लाख रुपये से शुरू होने की संभावना है. यह सीधे तौर पर टाटा पंच को टक्कर देगी.


यह भी पढ़ें :- भारत में सबसे ज्यादा बिकती हैं ये 5 फुल साइज एसयूवी, फॉर्च्यूनर है सबसे आगे


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI