New Mid Size SUV: हुंडई क्रेटा 2015 में के बाद से मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में लीडर रही है. मॉडल ने 2020 में अपने सेकेंड जेनरेशन अपडेट के बाद जनवरी 2024 में इसे एक फेसलिफ्ट अपडेट प्राप्त हुआ. वर्तमान में, इसे किआ सेल्टोस, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, होंडा एलिवेट, स्कोडा कुशाक और फॉक्सवैगन टाइगुन जैसी कारों से चुनौतियां मिल रही हैं. अगले कुछ सालों में टाटा मोटर्स, रेनॉ और निसान के नए मॉडलों के आने से इस सेगमेंट में कंप्टीशन तेज हो जाएगा. टाटा ने 2024 में कर्व (ईवी और आईसीई दोनों वेरिएंट) के लॉन्च की पुष्टि की है. जबकि न्यू जेनरेशन रेनॉ डस्टर और नई डस्टर पर आधारित निसान 5-सीटर एसयूवी के 2025 में बाजार में आने की उम्मीद है. यहां इन कारों के बारे में प्रमुख डिटेल्स दी गई हैं.
टाटा कर्व
टाटा कर्ववी ईवी, जुलाई या सितंबर में लॉन्च होने की उम्मीद है, इसके बाद अगले 3-4 महीनों में (त्योहारी सीजन के आसपास) इसका आईसीई मॉडल लॉन्च किया जाएगा. इस कूप एसयूवी को पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शंस के साथ पेश किया जाएगा. इसमें टाटा की के नए 1.2L टर्बो पेट्रोल इंजन की शुरुआत होगी, जो 125PS पॉवर और 225Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. यह नया पेट्रोल इंजन पूरी तरह से एल्यूमीनियम से बना है और इसमें एडवांस फ्यूल इंजेक्शन तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. इसे 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड DCT ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जा सकता है. इसके अलावा इसमें नेक्सन वाला 1.5L पेट्रोल यूनिट मिलने की भी संभावना है, जो 115bhp पॉवर और 260Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
न्यू जेनरेशन रेनॉ डस्टर
थर्ड जेनरेशन रेनॉ डस्टर हाल ही में लीक हुई तस्वीरों के जरिए से सामने आई थी. रेनॉ-निसान एलायंस के सीएमएफ-बी प्लेटफॉर्म पर बेस्ड, एसयूवी डेसिया बिगस्टर के साथ कई डिजाइन एलिमेंट्स को शेयर करती है. इसमें पतले हेडलैंप के साथ एक डबल-स्टैक ग्रिल, ग्रे कलर में तैयार फ्रंट बम्पर के साथ निचले हिस्से पर विशाल क्लैडिंग, सी-पिलर इंटीग्रेटेड रियर डोर हैंडल, क्लैडिंग के साथ क्लियर व्हील आर्च, ट्राइएंगुलर टेललैंप, एलईडी टर्न इंडिकेटर्स और एक नया टेलगेट है. इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, वायरलेस फोन चार्जर, ऑटोमेटिक एसी, 6-स्पीकर Arkamys 3D साउंड सिस्टम, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक आदि के साथ 10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा. इसमें ADAS तकनीक और माइल्ड हाइब्रिड पावरट्रेन मिलेगा.
नई निसान 5-सीटर एसयूवी
नई निसान मिड साइज एसयूवी थर्ड जेनरेशन डस्टर पर बेस्ड होगी, जिसका अर्थ है कि यह उसके समान कई एलिमेंट्स से लैस होगी. हालांकि, इसका डिजाइन डस्टर से अलग होगा. एसयूवी में मैग्नाइट सबकॉम्पैक्ट एसयूवी के समान कुछ स्टाइलिंग बिट्स मिलने की संभावना है. इस मॉडल को शुरुआत में केवल पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाएगा. कंपनी इसे बाद में हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के साथ भी पेश करेगी.
यह भी पढ़ें -
महिंद्रा को इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए बैटरी की आपूर्ति करेगी फॉक्सवैगन, जानिए क्या हुआ है समझौता
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI