New MPV Cars: भारत में MPV सेगमेंट की कारें बहुत लोकप्रिय हैं. इस कारण कार निर्माता कंपनियां इस समय इस सेगमेंट पर अधिक ध्यान दे रही हैं. अगर आप भी एमपीवी कारें पसंद करते हैं तो आज हम आपको बताने वाले हैं कुछ ऐसे मॉडल्स के बारे में, जो अगले साल 2023 में देश में लॉन्च होने वाली हैं.

  


इनोवा क्रिस्टा फेसलिफ्ट


नई इनोवा हाईक्रॉस को पेश करते हुए टोयोटा ने कहा था कि इनोवा क्रिस्टा डीजल की बिक्री जल्द शुरू होगी. इसकी बुकिंग जनवरी 2023 से शुरू होगी इस कार के लुक में थोड़े बहुत बदलाव के साथ नए उत्सर्जन मानकों के अनुसार एक अपडेटेड डीजल इंजन मिलेगा. इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 2.4-लीटर D-4D टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन मिल सकता है.


किआ कार्निवल


किआ कार्निवल के फेसलिफ्ट वर्जन को ग्लोबल लेवल पर 2021 में पेश किया गया था. इसके अगले साल भारत में लॉन्च होने की उम्मीद है. इस कार में ब्लाइंड स्पॉट असिस्ट, लेन कीपिंग असिस्ट, सराउंड व्यू मॉनिटर, फॉरवर्ड कोलिजन अवॉइडेंस असिस्ट और हाई बीम जैसे फीचर्स मिलेंगे. नई कार्निवल की लंबाई 5155mm, चौड़ाई 1995mm और ऊंचाई 1775mm है. 


हुंडई स्टार्गेजर 


हुंडई ने कुछ समय पहले ही इंडोनेशिया में अपनी नई एमपीवी कार स्टार्गेजर को पेश किया है. Stargazer के भारत स्पेक वर्जन में Kia Carens के समान 1.5L VTVT NA पेट्रोल इंजन, 1.4L टर्बो GDi पेट्रोल और एक 1.5L टर्बो डीजल इंजन का विकल्प मिल सकता साथ ही इसमें ढेर सारे एडवांस फीचर्स मिलने की उम्मीद है. यह कार भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी अर्टिगा, किआ करेंस और XL6 से मुकाबला करेगी. 


सिट्रोएन सी3 आधारित एमपीवी


Citroen भी जल्द ही देश में अपनी C3 हैचबैक पर आधारित 7-सीटर MPV को लॉन्च कर सकती है. इसे टेस्टिंग के दौरान भी स्पॉट किया जा चुका है. यह कार काफी लंबी होगी, लेकिन इसके फीचर्स C3 जैसे ही हो सकता है. इस कार की भारतीय बाजार में रेनॉल्ट ट्राइबर और मारूति ट्राइबर से टक्कर मिल सकती है.


यह भी पढ़ें :- इनोवा क्रिस्टा, इनोवा हाइक्रॉस, टाटा सफारी या महिंद्रा एक्सयूवी 700 में किसे खरीदना होगी समझदारी, देखिए प्राइस कंपेरिजन


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI