(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
बजट रखिए तैयार! मार्केट में जल्द एंट्री लेने वाली हैं ये 3 नई कार, फीचर्स और रेंज में जबरदस्त
किआ इंडिया अपनी पॉपुलर एमपीवी कार्निवल के अपडेटेड वर्जन को 3 अक्टूबर को भारत में लॉन्च करने जा रही है. इसके अलावा मारुति सुजुकी भी अपनी कॉम्पैक्ट एमपीवी को जल्द लॉन्च कर सकती है.
3 Upcoming MPV in India: पिछले कुछ सालों से लगातार एमपीवी सेगमेंट की डिमांड तेजी से देखी जा रही है. अगर आप भी फ्यूचर में नई एमपीवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए ही है.
आने वाले दिनों में किआ इंडिया से लेकर भारत में मारुति सुजुकी जैसी कंपनियां नई एमपीवी लॉन्च करने जा रही हैं. आइए जानते हैं कि आने वाले दिनों में लॉन्च होने वाली 3 नई फैमिली बेस्ड कार के फीचर्स, कीमत और पावरट्रेन क्या हैं.
New Kia Carnival
किआ इंडिया अपनी पॉपुलर एमपीवी कार्निवल के अपडेटेड वर्जन को 3 अक्टूबर को भारत में लॉन्च करने जा रही है. किआ कार्निवल का लेटेस्ट जेनरेशन मॉडल कई एडवांस्ड फीचर्स से लैस होने वाला है. इस नई MPV की सेकंड-रो लग्जरी और पावर्ड सीट्स से लैस मिलने वाली है, जिसमें वेंटिलेशन के फीचर के साथ ही लैग सपोर्ट भी होगा. गाड़ी में केवल एक टच से ही स्लाइड होकर दरवाजे खुल जाएंगे. गाड़ी में डुअल इलेक्ट्रिक सनरूफ भी लगाया गया है.
साल 2020 में लॉन्च हुई कार्निवल की एक्स-शोरूम प्राइस 24.95 लाख रुपये थी. वहीं अब ये नया मॉडल करीब 50 लाख रुपये की एक्स-शोरूम प्राइस के साथ आ सकता है. इसके पीछे की वजह है कि ये कार पूरी तरह से विदेश में बनकर ही तैयार हुई है.
Maruti Suzuki Compact MPV
मारुति सुजुकी कंपनी देश में सबसे ज्यादा कारों की बिक्री करती है. मारुति की अपकमिंग कॉम्पैक्ट एमपीवी का मार्केट में मुकाबला रेनॉल्ट ट्राइबर से होने वाला है. मारुति सुजुकी की कार में 1.2 लीटर का Z-सीरीज पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है.
Kia Carens Facelift
किआ इंडिया अपने पॉपुलर कैरेंस के अपडेटेड वर्जन को भी जल्द लॉन्च करने जा रही है. अपडेटेड किया कैरेंस में ग्राहकों को नए LED Handlamp, री-डिजाइन ग्रिल के अलावा अपडेटेड अलॉय व्हील्स भी मिलने वाले हैं. इसके अलावा कार के पावरट्रेन में किसी बदलाव की संभावना कम है.
यह भी पढ़ें:-
किसी ने शोरूम में लगाई आग तो कोई लगा रहा पोस्टर, Ola Electric Scooter से क्यों बेजार हो रहे ग्राहक?