Upcoming MPVs: जल्द भारत में आने वाली हैं 7-सीटर एमपीवी कारें, आप कौन सी खरीदेंगे?
अगर आप भी एक नई 7-सीटर एमपीवी लेने की सोंच रहे हैं तो आज हम आपको बताने वालें हैं कुछ अपकमिंग विकल्प के बारे में जिनमे से एक विकल्प का चुनाव कर सकते हैं, ज्यादा जानकारी के लिये पढ़ें पूरी खबर.
New 7 Seater Cars: भारत में बड़ी 7-सीटर फैमिली कारें काफी लोकप्रिय हैं. क्योंकि इन वाहनों में अधिक स्पेस और आराम मिलता है, इसलिए लोग इन्हें अधिक पसंद करते हैं. ऐसे में यदि आप भी एक नई एमपीवी खरीदना चाहते हैं तो आपको थोड़ा इंतजार करना सही रहेगा. क्योंकि अगले कुछ महीनों में भारत तीन नए एमपीवी मॉडल्स आने वाले हैं. तो चलिए देखते हैं इन कारों की लिस्ट.
मारुति सुजुकी एंगेज
मारुति सुजुकी की एंगेज टोयोटा की इनोवा हाइक्रॉस पर आधारित है. इस एमपीवी में 2.0L, 4-सिलेंडर एटकिंसन साइकिल और 2.0L पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलेगा. ई-ड्राइव ट्रांसमिशन के साथ इसके स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वर्जन में 184bhp की पॉवर मिलती है. इसमें 23.24kmpl का माइलेज मिलता है. जबकि रेगुलर गैसोलीन इंजन 172बीएचपी की पॉवर जेनरेट करता है. यह कार टोयोटा के TNGA-C प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी. इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम भी मिलेगा.
टोयोटा रूमियन
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस साल की दूसरी छमाही में टोयोटा अपनी नई 7-सीटर फैमिली कार पेश कर सकती है. यह मारुति एर्टिगा का रीबैज वर्जन होगी. हालांकि इसमें कुछ नए डिजाइन एलिमेंट्स देखने को मिल सकते हैं. इसके इंटीरियर में ब्लैक वुड फिनिश मिलेगा. इसमें माइल्ड हाइब्रिड तकनीक के साथ 1.5L, 4-सिलेंडर नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स मिलेंगे.
न्यू जेनरेशन किआ कार्निवल
किआ अपने फोर्थ जेनरेशन कार्निवल एमपीवी की फिलहाल टेस्टिंग कर रही है. जिसे हाल ही दक्षिण कोरिया में देखा गया था. इस एमपीवी को काफी अपडेटेड डिजाइन में पेश किया जाएगा. जिसमें फ्रंट प्रोफाइल किआ ईवी9 से प्रेरित में नया वर्टिकल हेडलैंप, अपडेटेड एलईडी डीआरएल और अपडेटेड बोनट दिए गए हैं. इसके अलॉय व्हील्स मौजूदा मॉडल के समान हैं. जबकि इसके मिश्र धातु पहियें मौजूदा मॉडल के समान हैं. इसमें मौजूदा टर्बो डीजल इंजन मिलेगा. यह अपने पिछले मॉडल से हल्की होगी.