(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Upcoming MPV: फैमली के लिए खरीदनी है नई कार तो देश में जल्द दस्तक देंगी ये MPV
भारतीय मार्केट में जल्द ही कई एमपीवी गाड़ियां लॉन्च होने वाली हैं. बड़ी फैमली के लिए ये गाड़ियां बेहतरीन मानी जाती हैं. नई किआ कार्निवल से लेकर न्यू जेन किआ कैरेंस तक लिस्ट में शामिल हैं.
Upcoming MPV: भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में फैमली कार या एमपीवी का एक अलग ही क्रेज रहता है. बड़ी गाड़ियों को देश के लोगों द्वारा खूब पसंद किया जाता है. खासतौर पर बड़ी फैमली वाले लोग अपने लिए एमपीवी या बड़ी गाड़ी ही खरीदना पसंद करते हैं. इसी कड़ी में भारतीय बाजार में जल्द ही कई एमपीवी लॉन्च होने वाली हैं. इसमें किआ से लेकर मारुति सुजुकी इंडिया की भी कार शामिल है.
New Gen Kia Carnival
किआ की बेहतरीन एमपीवी कार्निवल ने देश में काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है. अब कंपनी जल्द ही इस कार का नया जनरेशन बाजार में उतारने वाली है. इसके अलावा ये कार किआ ईवी9 (Kia EV9) पर आधारित होगी.
इसके साथ ही इस कार में बेहद आधुनिक फीचर्स भी मौजूद रहेंगे जो इस बड़ी कार को एक नए स्तर पर ले जाएंगे. माना जा रहा है कि नई किआ कार्निवल को कंपनी 35 से 40 लाख रुपये तक की एक्स शोरूम कीमत में बाजार में उतार सकती है. इतना ही नहीं इस नई कार में एक बड़ी ग्रिल, एलईडी हेडलाइट्स के साथ एल शेप के डीआरएल मौजूद रहेंगे.
Maruti Suzuki MPV
मारुति सुजुकी भी जल्द ही देश में एक नई एमपीवी लॉन्च करने वाली है. इस कार का कोडनेम फिलहाल YDB रखा गया है. इसके अलावा माना जा रहा है कि ये नई एमपीवी रेनो ट्राइबर को सीधी टक्कर देगी. इसके अलावा इसमें थ्री रो केबिन मिलेगा. वहीं ये कार एयरबैग, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट के साथ कई आधुनिक फीचर्स से लैस होगी. माना जा रहा है कि कंपनी इस कार को 15 से 18 लाख रुपये तक कि एक्स शोरूम कीमत में उतार सकती है. वहीं इसे मारुति सुजुकी अर्टिगा (Maruti Suzuki Ertiga) और मारुति सुजुकी एक्लएल6 (Maruti Suzuki XL6) के नीचे प्लेस किया जाएगा.
New Gen Kia Carens
Kia India कार्निवल के साथ ही अपनी नई जनरेशन कैरेंस को भी देश में जल्द ही लॉन्च कर सकती है. इस कार को 6 या 7 सीटर वेरिएंट के रूप में बाजार में उतारा जा सकता है.
यह किआ कैरेंस फेसलिफ्ट होगी जिसमें कई नई फीचर्स जोड़े जाएंगे. जानकारी के अनुसार नई किआ कैरेंस में 360-डिग्री कैमरा, ADAS के साथ एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम उपलब्ध कराया जाएगा. वहीं इस कार को कंपनी 15 लाख रुपये तक की रेंज में उतार सकती है. इस कार के इसी साल लॉन्च होने की संभावना है.
यह भी पढ़ें: 2024 Skoda Kodiaq: स्कोडा की इस कार ने हासिल किया 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग, जल्द भारत में होगी लॉन्च