SUVs in January 2024: 2024 के पहले महीने में कई नई कारें बाजार में आने वाली हैं. जिसमें सबसे पहले मर्सिडीज-बेंज नई जीएलएस फेसलिफ्ट लॉन्च करेगी, जबकि कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में अपडेटेड महिंद्रा एक्सयूवी 300 और किआ सोनेट को लॉन्च किया जाएगा. हुंडई क्रेटा को भी मिड-लाइफसाइकल अपडेट मिलेगा. आइए जानते हैं इस महीने होने वाले सभी नए कार लॉन्च के बारे में.
मर्सिडीज-बेंज जीएलएस फेसलिफ्ट
यह कार भारत में 8 जनवरी को लॉन्च होगी. नए जीएलएस एसयूवी के ग्रिल में चार नए होराइजेंटल लाउवर मिलते हैं जिन्हें सिल्वर शैडो फिनिश में पेश किया गया है. इसमें एक्सटीरियर की तुलना में इंटीरियर में ज्यादा अपडेट हैं; सबसे बड़ा अपग्रेडेड एमबीयूएक्स इंफोटेनमेंट सिस्टम है. अन्य बदलावों में शाइनिंग ब्राउन लाइम वुड ट्रिम में नई अपहोल्स ट्री, एक 360-डिग्री कैमरा और अन्य कई फीचर्स शामिल हैं. 9-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स और 4मैटिक AWD सिस्टम के साथ इसमें 3.0-लीटर 6-सिलेंडर पेट्रोल और डीजल इंजन मिलने की संभावना है.
हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट
हुंडई 16 जनवरी को भारत-स्पेक क्रेटा फेसलिफ्ट को पेश करेगी. इसमें अंदर और बाहर दोनों जगह बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे. इसका डिजाइन ग्लोबल मॉडल पैलिसेडे से इंस्पायर्ड है. इसमें री डिजाइंड ग्रिल, नए वर्टिकल स्प्लिट प्रोजेक्टर हेडलैंप और होराइजेंटल एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप मिलेंगे. इसमें एडीएएस, 360-डिग्री कैमरा और अपडेटेड 10.25-इंच इंफोटेनमेंट जैसे फीचर्स मिलेंगे. इसमें मौजूदा इंजन अलावा, 160hp, 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन का ऑप्शन शामिल किया जाएगा.
किआ सोनेट फेसलिफ्ट
सोनेट फेसलिफ्ट की बुकिंग पहले से ही जारी है और इसे जनवरी मिड में लॉन्च किया जाएगा. इसके पॉवरट्रेन में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. इसमें लेवल 1 एडीएएस, एक नया 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और कुछ अन्य नए फीचर्स मिलेंगे. उम्मीद है कि किआ सोनेट फेसलिफ्ट की कीमतें भी मौजूदा मॉडल से थोड़ी ज्यादा होंगी.
महिंद्रा XUV300 फेसलिफ्ट
जनवरी के अंत में पेश होने वाली महिंद्रा XUV300 फेसलिफ्ट में नए ड्रॉप-डाउन एलईडी डे-टाइम रनिंग लैंप और कनेक्टेड एलईडी लाइट बार के साथ एक बिल्कुल नया फ्रंट और रियर-एंड मिलेगा. महिंद्रा इसे और ज्यादा आधुनिक बनाने के लिए इंटीरियर में भी बदलाव करेगी और इसमें 10.25 इंच की बड़ी टचस्क्रीन और पैनोरमिक सनरूफ मिलने की संभावना है. इसके इंजन सेटअप में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा.
महिंद्रा XUV 400 EV फेसलिफ्ट
महिंद्रा ने लॉन्च के एक साल के भीतर ही XUV400 में कई छोटे-छोटे अपडेट किए हैं, फिर भी यह कंपनी के लिए धीमी गति से बिकने वाला मॉडल बना हुआ है. जनवरी के अंत में पेश होने वाले अपकमिंग फेसलिफ्ट अपडेट में इसके केबिन और फीचर्स में ज्यादा सुधार मिलने की उम्मीद है. इसमें 10.25-इंच की बड़ी इंफोटेनमेंट स्क्रीन होगी जो वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो को सपोर्ट करेगी. साथ ही नया 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल भी मिलेगा. इसमें बाहरी अपडेट मिलने की उम्मीद नहीं है.
यह भी पढ़ें :- इस साल एक्सयूवी 400 लाइन-अप में नये वेरिएंट्स शामिल करेगी महिंद्रा, जानिए किन खूबियों से होगी लैस!
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI