New SUVs in July 2023: देश में मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में पिछले कुछ समय में काफी तेजी देखने को मिली है. फिलहाल इस स्पेस में हुंडई क्रेटा सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है. लेकिन जल्द ही इसको बाजार में आने वाले नए खिलाड़ियों से टक्कर मिलने वाली है. क्योंकि अगले कुछ महीनों में 3 नई मिड साइज एसयूवी भारतीय कार बाजार में लॉन्च होने वाली हैं. इनमें से दो नई एसयूवी जुलाई में ही लॉन्च होंगी. तो चलिए जानते हैं इन आने वाली नई कारों की खासियत.
किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट
किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट को मई 2023 में लॉन्च किया जाएगा. इस कार के लिए कंपनी के कई डीलरशिप पर अनऑफिशियल बुकिंग शुरू हो चुकी है. इस एसयूवी में का अगले महीने फेसलिफ्ट मॉडल आएगा. मिड साइज एसयूवी की अनौपचारिक बुकिंग चुनिंदा डीलरशिप पर शुरू हो गई है. सेल्टोस फेसलिफ्ट में पैनोरमिक सनरूफ, ADAS, एक ट्वीक्ड एक्सटीरियर डिज़ाइन, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, डैशबोर्ड पर एक ट्विन सेटअप, 360-डिग्री कैमरा, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, पावर्ड टेलगेट और हवादार फ्रंट सीट्स जैसे फीचर्स मिलेंगे.
होंडा एलिवेट
होंडा मोटर्स इंडिया अपनी इस नई मिड साइज एसयूवी को जुलाई 2023 में भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकती है. इसका सीधा मुकाबका हुंडई क्रेटा और मारुति ग्रैंड विटारा से होगा. इस एसयूवी के लिए चुनिंदा डीलरशिप पर बुकिंग भी शुरू हो चुकी है. इस एसयूवी में एक 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जिसमें 6-स्पीड मैनुअल यूनिट और सीवीटी यूनिट का विकल्प मिलेगा. इसमें ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 10.25 इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इलेक्ट्रिक सनरूफ, एक वायरलेस चार्जर और क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलेंगे.
सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस
सिट्रोएन ने भारतीय बाजार में इस साल अप्रैल में अपनी सी3 एयरक्रॉस एसयूवी को पेश किया था. यह नई 7 सीटर एसयूवी सी3 हैचबैक पर आधारित होगी. इस कार को आगामी त्योहारी सीजन के दौरान लॉन्च किया जाएगा. इस कार में एक 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन पेट्रोल इंजन मिलेगा, जिसे 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाएगा. यह इंजन 109bhp की पॉवर और 190Nm का टार्क जेनरेट कर सकता है.
यह भी पढ़ें :- खरीदनी है टोयोटा हाइराइडर, तो लंबे इंतजार के लिए रहें तैयार, इतना मिल रहा है वेटिंग पीरियड
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI