Upcoming New Toyota Fortuner: टोयोटा ने अपनी नई नेक्स्ट जेनरेशन फॉर्च्यूनर को माइल्ड हाइब्रिड डीजल पावरट्रेन से लैस किया है. जिसके 2.8 लीटर डीजल इंजन के साथ 48 वोल्ट माइल्ड हाइब्रिड बैटरी सिस्टम जोड़ा है. अब इसके डीजल फॉर्च्यूनर को डिसकंटीन्यू कर दिया जायेगा और उसकी जगह 48v सिस्टम वाला माइल्ड हाइब्रिड डीजल पावरट्रेन ले लेगा. जिससे माइलेज में बढ़ोतरी होगी. 


हालांकि, इस बात का ध्यान रखना जरुरी है, कि मौजूदा फॉर्च्यूनर IMV प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है. जबकि अगली पीढ़ी के मॉडल ज्यादा फ्लेक्सिबल प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होंगे. जो नई ग्लोबल टोयोटा एसयूवी की तरफ इशारा करते हैं. ऑटो स्टॉप/स्टार्ट और माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम से माइलेज में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो जाएगी. साथ ही इलेक्ट्रिक मोटर और टॉर्क बूस्ट के साथ-साथ ज्यादा रिफाइनमेंट भी देखने को मिलेगा. इसके अलावा ज्यादा रिफाइनमेंट के चलते मौजूदा फॉर्च्यूनर की तुलना में पावर और टॉर्क में भी काफी सुधार देखने को मिलेगा. 


नई फॉर्च्यूनर के डिज़ाइन की बात करें तो, ये ग्लोबल मार्केट्स में बिकने वाली टोयोटा एसयूवी की तरह हो सकती है और पहले से ज्यादा लग्जरी भी. जरूरी चीजों में बदलाव किया जाएगा और ज्यादा फीचर्स के साथ-साथ टेक्नलॉजी भी देखने को मिलेगी. यह एक हल्का हाइब्रिड होगी जो कम उत्सर्जन के साथ-साथ माइलेज में सुधार करेगा. हालांकि इसकी ऑफ-रोड क्षमता के मामले में कोई बदलाव नहीं किया जायेगा.


नई फॉर्च्यूनर स्ट्रांग हाइब्रिड होगी या नहीं अभी इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता, लेकिन माइल्ड हाइब्रिड की ओर बढ़ना डीजल इंजनों को बनाये रखने का एक तरीका है. जोकि डीजल इंजन के साथ बिकने वाली फॉर्च्यूनर के लिए काफी जरुरी हो जाता है. नई फॉर्च्यूनर माइल्ड हाइब्रिड की एंट्री 2024 में होगी. इसके साथ साथ इंजन टेक्नोलॉजी के मामले में इस मॉडल में सबसे बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. फॉर्च्यूनर को देश में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है, जोकि वाकई में एक शानदार कार काफी ज्यादा पॉपुलर मॉडल और अपने आप में एक बड़ा ब्रांड है. जबकि इनोवा हाइक्रॉस को देखते हुए, इस नई पीढ़ी फॉर्च्यूनर इस कार से महंगी होने के साथ-साथ ज्यादा बेहतर होने की भी उम्मीद है. 


यह भी पढ़ें- Bharat NCAP: 1 अक्टूबर से भारत खुद करेगा कार क्रैश टेस्ट, पुणे में NCAP कमांड कंट्रोल का हुआ शुरू


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI