Nissan Ariya: निसान लाने वाली है इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर कार आरिया, 2025 तक होगी लॉन्च!
अगर यह कार भारत में आती है तो इस कार का मुकाबला हुंडई आयोनिक 5 से होगा. इस कार में 72.6 kWh की बैटरी मिलती है, जो एक फुल चार्ज में 631 km की रेंज देने में सक्षम है.
![Nissan Ariya: निसान लाने वाली है इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर कार आरिया, 2025 तक होगी लॉन्च! Upcoming Nissan Ariya Nissan will be launch a new electric car Ariya in India till 2025 Nissan Ariya: निसान लाने वाली है इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर कार आरिया, 2025 तक होगी लॉन्च!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/16/3d162addd8fcb78ae243e062bbdb6c5f1676527286749456_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Upcoming Nissan Ariya: जापानी वाहन निर्माता कंपनी निसान (Nissan) अपनी इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर कार आरिया की ग्लोबल मार्केट में बिक्री करती है. इस कार को हाल ही में भारत में भी देखा गया था. हालांकि कंपनी ने अभी तक इस कार की देश में लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है. लेकिन इसके 2025 तक भारतीय बाजार में आने की उम्मीद जताई जा रही है.
कैसी है ये कार?
आरिया ईवी के ग्लोबल मार्केट मॉडल में दो पावरट्रेन का विकल्प मिलता है, जिसमें रीयर व्हील ड्राइव के साथ एक सिंगल-मोटर और 4 व्हील ड्राइव के साथ एक ट्विन-मोटर शामिल है. इसमें 63kWh और 87kWh के दो बैटरी पैक विकल्प मिलते हैं. जो क्रमशः 300N/217bhp और 300Nm/242bhp का आउटपुट जेनरेट करते हैं. इसमें प्रति चार्ज क्रमशः 402km और 529km तक की रेंज मिलती है.
कैसे हैं फीचर्स?
फीचर्स की बात करें तो निसान आरिया इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर में यूनिट इन-डैश नेविगेशन के साथ Android Auto और Apple CarPlay के साथ 12.3 इंच के डिस्प्ले (मल्टीपल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इंफोटेनमेंट सिस्टम), बिल्ट-इन वॉयस असिस्टेंट, हेड-अप डिस्प्ले, SiriusXM का नया ऑडियो सिस्टम और वायरलेस स्मार्टफोन चार्जिंग समेत ढेर सारे अन्य फीचर्स भी मिलते हैं.
सेफ्टी फीचर्स
कंपनी के अनुसार आरिया ईवी में प्रोपायलट 2.0 ड्राइवर असिस्टेंस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है. इस सिस्टम से पैदल चलने वाले लोगों का पता लगाने के साथ ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन कीपिंग असिस्ट के साथ लेन डिपार्चर अलर्ट, रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट, हाई बीम असिस्ट, रियर ऑटोमैटिक ब्रेकिंग, ब्लाइंड स्पॉट वार्निंग, एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल और लेन सेंटरिंग फीचर सहित कई स्टैंडर्ड फीचर भी मिलते हैं.
हुंडई आयोनिक 5 से होगा मुकाबला
अगर यह कार भारत में आती है तो इस कार का मुकाबला हुंडई आयोनिक 5 से होगा. इस कार में 72.6 kWh की बैटरी मिलती है, जो एक फुल चार्ज में 631 km की रेंज देने में सक्षम है.
यह भी पढ़ें :- टिकटॉक के कार चोरी चैलेंज के बाद Kia और Hyundai ने किया सिक्योरिटी अपडेट, सॉफ्टवेयर में हुआ बदलाव
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)