Ola Electric Bikes in MotoGP: बेंगलुरु बेस्ड इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मैन्युफैक्चरर, ओला इलेक्ट्रिक देश में होने जा रहे मोटोजीपी भारत ग्रैंड प्रिक्स में अपनी भविष्य में आने वाली अपनी इलेक्ट्रिक बाइक के पोर्टफोलियो की झलक दिखाने के लिए पूरी तरह तैयार है, जोकि 22-24 सितंबर 2023 तक बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में होने जा रहा है.
कंपनी की तरफ से दी गयी जानकारी के मुताबिक, ओला अपनी डायमंडहेड, एडवेंचर, क्रूजर और रोडस्टर इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट बाइक्स को फैन ज़ोन में मौजूद ओला के बूथ पर डिस्प्ले करेगी.
कंपनी की तरफ से जारी की गयी प्रेस रिलीज़ में कहा गया है, कि बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट के साथ रणनीतिक साझेदारी के चलते, ओला इलेक्ट्रिक मोटोजीपी 2023 के आयोजकों को इवेंट के दौरान यूज करने के लिए अपने ओला एस1 इलेक्ट्रिक स्कूटर का एक बेड़ा उधार दे रही है. ओला एस1 स्कूटर मार्शल सपोर्ट के साथ ऑन-ग्राउंड सपोर्ट एक्टिविटी के लिए ICE टू व्हीलर की जगह लेगा. ओला और बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट के बीच यह साझेदारी मोटोजीपी के बेहतर संचालन प्रतिबद्धता के तौर पर है. क्योंकि यह 2024 में मोटो-ई वर्ल्ड चैंपियनशिप के दूसरे सीज़न की तैयारी भी की जा रही है.
ओला के मुताबिक, जिस तरह मोटोजीपी टू-व्हीलर रेसिंग का प्रतीक बन चुका है. उसी तरह ओला इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेगमेंट की अगुआई कर रही है.
ओला इलेक्ट्रिक की ये इलेक्ट्रिक बाइक कांसेप्ट जिसमें डायमंडहेड, एडवेंचर, क्रूजर और रोस्टर ईवी शामिल हैं. 2024 के आखिर तक लॉन्च होने वाली इन इलेक्ट्रिक बाइक्स को सभी पॉपुलर सेगमेंट के हिसाब से पेश किया जायेगा. इन इलेक्ट्रिक बाइक्स पसंद करने वाले ग्राहक कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन्हें प्री-रिजर्व कर सकते हैं.
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI