Upcoming Royal Enfield Bikes: दमदार मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड लगातार अपने पोर्टफोलियो को बढ़ाने में जुटी हुई है. अभी कुछ समय पहले ही कंपनी ने नई बाइक हंटर 350 (Royal Enfield Hunter 350) लॉन्च किया था. यह कंपनी की सबसे हल्की बाइक है, जिसकी शुरूआती एक्स कीमत डेढ़ लाख रुपये से कम है. अब रॉयल एनफील्ड जल्द ही तीन नई बाइक लॉन्च करने वाली है. ये तीनों ही बाइक 650cc के सेगमेंट में आएंगी. तो चलिए जानते हैं क्या होगी इनकी खासियत.
Royal Enfield Super Meteor 650
रॉयल एनफील्ड की यह 650 सीसी इंजन वाली बाइक कुछ समय पहले ही फाइनल प्रोडक्शन फॉर्म में देखी गई थी. इस बाइक में फॉरवर्ड फुटपेग, एक मोटा रियर फेंडर, रेट्रो-स्टाइल सर्कुलर हेडलैंप, लो स्लंग, ट्विन पाइप एग्जॉस्ट सिस्टम, क्रोमेड क्रैश गार्ड, एक बड़ी विंडशील्ड, रोड-बायस्ड टायर्स, रियर में राउंड टेललैंप और टर्न इंडिकेटर्स और अलॉय व्हील्स भी देखने को मिलेंगे.
Royal Enfield Shotgun 650
रॉयल एनफील्ड शॉटगन, RE SG650 कॉन्सेप्ट बॉबर का प्रोडक्शन वर्जन है. इस बाइक को साल 2021 के EICMA में अनवील किया गया था. इस बाइक में एक 650 cc का इंजन मिलने वाला है. इस मोटरसाइकिल में ट्विन-पॉड सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक स्माल पैड पर आधारित ट्रिपर टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, ब्लैक फिनिश के साथ स्प्लिट सीट्स, हैलोजन टर्न इंडिकेटर्स, फेंडर के साथ मटर-शूटर एग्जॉस्ट, राउंड शेप हैलोजन हेडलैंप जैसी खासियत देखने को मिल सकती है.
Royal Enfield Scrambler 650
रॉयल एनफील्ड एक नई 650cc स्क्रैम्बलर को भी तैयार कर रही है, जिसे हाल ही टेस्टिंग के दौरान देखा गया था. इसमें आरई 650cc ट्विन्स में मिलने वाला इंजन दिया जा सकता है. इसका लुक एक बायस्ड स्क्रैम्बलर की तरह बनाया गया है. इस बाइक में स्क्रैम्बलर स्टाइल साइड-काउल्स, छोटा रियर फेंडर, एक रिब्ड वन-पीस सीट, कम्यूटर स्टाइल ग्रैब रेल, न्यू डिजाइंड हेडलैंप देखने को मिलेगा.
यह भी पढ़ें :-
Renault Car Discount Offers: इस महीने रेनो दे रही अपनी कारों पर तगड़े डिस्काउंट ऑफर्स, करें 50,000 रूपये तक की बचत
Grand Vitara Vs Taigun: इन 5 फीचर्स के मामले में मारुती ग्रैंड विटारा को पछाड़ती है फॉक्सवैगन ताइगुन, पढ़े डिटेल में
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI