Upcoming Royal Enfield Bikes: जल्द बाजार में आने वाली हैं रॉयल एनफील्ड की ये 5 बाइक, देखें पूरी लिस्ट
रॉयल एनफील्ड एक नई 650cc बाइक बना रही है, जिसमें 2021 EICMA में पेश किए गए SG650 क्रूजर कॉन्सेप्ट से मिलता जुलता डिजाइन मिल सकता है. इसे नए सुपर मेटियर 650 वाले प्लेटफार्म पर बनाया गया है.
Upcoming Royal Enfield Bikes in India 2023: पिछले कुछ महीनों में दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड ने अपनी हंटर 350 और नई सुपर मेटियर 650 को लॉन्च किया है, अब इसके बाद कंपनी 350cc, 450cc और 650cc सेगमेंट में कई नए मॉडल्स लाने वाली है. जिन्हें 2023-24 में लॉन्च किया जाना है. आइए देखते हैं कंपनी के आने वाले 5 मॉडल्स की पूरी लिस्ट.
न्यू जेनरेशन रॉयल एनफील्ड बुलेट 350
इस बाइक को पहली बार 1948 में बाजार में लाया गया था. जल्द ही कंपनी इसके न्यू जेनरेशन मॉडल को लॉन्च करने वाली है, जो कि कंपनी के जे प्लेटफॉर्म पर आधारित है, इसमें 346cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन मिलेगा, जो 20.2bhp की पॉवर और 27 Nm का टार्क जेनरेट कर सकता है. इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा.
रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450
रॉयल एनफील्ड आधिकारिक तौर पर भारत के साथ-साथ कई अन्य देशों में भी नई हिमालयन 450 की टेस्टिंग शुरू कर चुकी है. यह बाइक मौजूदा मॉडल से बिल्कुल अलग है. इसमें एलईडी हेडलैंप, सर्कुलर रियर व्यू मिरर, कॉम्पैक्ट विंडस्क्रीन, स्लीक टर्न सिग्नल, स्टब्बी एग्जॉस्ट, बीकी फ्रंट फेंडर और एक बड़ा और कर्वी फ्यूल टैंक दिया गया है. इसमें चार-वाल्व सेटअप वाला एक नया लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलेगा, जिसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. इस मोटरसाइकिल में डुअल-चैनल स्विचेबल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ डिस्क ब्रेक और शोवा यूएसडी फ्रंट फोर्क्स और रियर मोनोशॉक दिए जाएंगे.
रॉयल एनफील्ड 450 स्क्रैम्बलर
नई 450cc Scrambler मौजूदा स्क्रैंबलर 411 से अलग होगी. इसमें टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क के साथ रियर मोनोशॉक दिया जाएगा. यह बाइक सिंगल-पीस सीट सेटअप के साथ आएगी. इस मोटरसाइकिल में डिस्क ब्रेक के साथ डुअल-चैनल ABS मिलेगा. इसे नए हिमालयन 450 वाले प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा.
रॉयल एनफील्ड 650 स्क्रैम्बलर
Royal Enfield, एक नई 650cc स्क्रैम्बलर मोटरसाइकिल की टेस्टिंग शुरू कर चुकी है. नई Scrambler में 650cc का ट्विन-सिलेंडर इंजन होगा जो 47bhp की पॉवर और 52Nm का टार्क पैदा करेगा. इस बाइक के बारे में अभी अधिक जानकारी उपलब्ध नहीं है.
रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 क्रूजर
रॉयल एनफील्ड एक नई 650cc बाइक बना रही है, जिसमें 2021 EICMA में पेश किए गए SG650 क्रूजर कॉन्सेप्ट से मिलता जुलता डिजाइन मिल सकता है. इसे नए सुपर मेटियर 650 वाले प्लेटफार्म पर बनाया गया है. इसमें 648cc, पैरेलल-ट्विन, एयर-एंड-ऑयल कूल्ड इंजन मिलेगा, जो 47bhp और 52Nm का आउटपुट जेनरेट करने में सक्षम है. इसमें यूएसडी फ्रंट फोर्क्स और डुअल चैनल एबीएस सिस्टम के साथ डुअल डिस्क ब्रेक मिलेगा.