Upcoming Sedan Cars: भारत में आने वाली हैं 5 नई सेडान कारें, देखिए पूरी लिस्ट
हुंडई अपनी नई वरना सेडान का स्पोर्टियर एन लाइन वर्जन पेश कर सकती है. हाल ही में, रेड ब्रेक कैलीपर्स, अलॉय व्हील्स, और डार्क कलर के टेललाइट सेक्शन के साथ इसके टेस्टिंग मॉडल को देखा गया था.
New Sedan Cars in India: एसयूवी सेगमेंट में तेजी के कारण देश में सेडान सेगमेंट की कारों की बिक्री में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. हालांकि, स्कोडा, फोक्सवैगन और हुंडई जैसी कंपनियों ने हाल नए मॉडल्स को लॉन्च के इसमें फिर से तेज़ी लाने का प्रयास किया है. इसके बाद आगे भी बाजार में कुछ नए सेडान मॉडल्स आने वाले हैं. तो चलिए देखते हैं आने वाली नई सेडान कारों की लिस्ट.
न्यू-जेनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर
मारुति सुजुकी अगले साल अपने दो लोकप्रिय मॉडलों- स्विफ्ट हैचबैक और डिजायर सबकॉम्पैक्ट सेडान का नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल लॉन्च करेगी. 2024 मारुति डिज़ायर में टोयोटा के एटकिंसन साइकिल हाइब्रिड तकनीक के साथ 1.2L, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलेगा. इस स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड सेडान से लगभग 35kmpl-40kmpl का माइलेज मिलने की उम्मीद है. जबकि सीएनजी के साथ मौजूदा 1.2L ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन मिलता रहेगा. साथ ही इसमें ढेर सारे नए फीचर्स को शामिल किया जाएगा.
न्यू जेनरेशन होंडा सेडान
2024 में नेक्स्ट जेनरेशन होंडा अमेज़ को लॉन्च किया जाएगा. इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन सहित प्लेटफार्म में भी अपडेट देखने को मिलेगा. इसका डिजाइन नई सिटी और एकॉर्ड से प्रेरित हो सकता है. सबसे बड़े अपग्रेड में ADAS सिस्टम, जिसमें एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन-कीप असिस्ट, लेन डिपार्चर अलर्ट, रोड डिपार्चर अलर्ट, कॉलिजन मेटिगेशन ब्रेकिंग सिस्टम और ऑटोमेटिक हाई बीम असिस्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे. इसके इंजन में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा.
हुंडई वरना एन लाइन
हुंडई अपनी नई वरना सेडान का स्पोर्टियर एन लाइन वर्जन पेश कर सकती है. हाल ही में, रेड ब्रेक कैलीपर्स, अलॉय व्हील्स, और डार्क कलर के टेललाइट सेक्शन के साथ इसके टेस्टिंग मॉडल को देखा गया था. इसमें वेन्यू एन लाइन की तरह कई स्पोर्टी एलिमेंट्स मिलेंगे. इसमें 1.5L टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा, जिसमें 6-स्पीड मैनुअल और पैडल शिफ्टर्स के साथ 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा.
न्यू-जेनरेशन स्कोडा सुपर्ब/ऑक्टाविया आरएस
स्कोडा ऑटो ने पहले ही भारत में अपनी सेडान और एसयूवी पोर्टफोलियो में विस्तार करने की अपनी योजना का खुलासा कर चुकी है. इसमें न्यू स्कोडा सुपर्ब और ऑक्टेविया आरएस मॉडल भी शामिल होंगे. कंपनी का दावा है कि न्यू-जेनरेशन सुपर्ब कम्फर्ट और स्पेस के मामले में नए स्टैंडर्ड सेट करेगी. इसके आधिकारिक टीज़र से पता चलता है कि नई सेडान में स्लीक एलईडी हेडलाइट्स और टेललैंप्स मिलेंगे. इसके ग्लोबल मॉडल में कई पावरट्रेन विकल्प मिलेंगे. इसे 2023 के अंत तक ग्लोबल मार्केट में पेश किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें :- 2024 टाटा सफारी के बारे में अधिक डिटेल्स आईं सामने, जानिए क्या क्या होगा अपग्रेड