Upcoming Sedan in India: देश में लॉन्च होगी एक के बाद एक कई सेडान, सब-कॉम्पैक्ट से लेकर प्रीमियम मॉडल शामिल
Upcoming Sedan Cars in India: भारतीय बाजार में पहले से मौजूद कई गाड़ियों में अपडेट देखने को मिल सकता है. इन गाड़ियों में कई ऐसी सेडान मौजूद हैं, जिनके फेसलिफ्ट मॉडल आ सकते हैं.
Upcoming Sedan in Indian Market: भारतीय बाजार में कारों की डिमांड समय के साथ बढ़ती जा रही है. वहीं मार्केट में SUVs को लेकर काफी बज नजर आता है. लेकिन कई लोग एसयूवी से अलग हटकर सेडान खरीदना चाहते हैं. वहीं देश में आने वाले समय में कई सेडान कार एंट्री लेने जा रही हैं. इन नई सेडान की लॉन्चिंग की लिस्ट में स्कोडा, मारुति सुजुकी और होंडा के मॉडल के नाम शामिल हैं.
मारुति सुजुकी डिजायर (Maruti Suzuki Dzire)
मारुति सुजुकी अगले महीने ही नई जेनरेशन डिजायर सब-कॉम्पैक्ट सेडान की लॉन्चिंग कर सकती है. इस नई जेनरेशन को कई बार भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है. साल 2016 में पहली बार ये कार इंडियन मार्केट में उतारी गई थी.
नई जेनरेशन डिजायर हाल ही में लॉन्च की गई नई स्विफ्ट हैचबैक पर बेस्ड हो सकती है. इस कार में स्विफ्ट की तरह ही अपडेटेड ग्रिल, हेडलाइट और DRLs को लगाया जा सकता है. कंपनी नई डिजायर में इलेक्ट्रिक सनरूफ के फीचर को भी जोड़ सकती है. इस कार में Z-सीरीज, 1.2-लीटर थ्री-सिलेंडर नेचुरली एसपिरेटेड पेट्रोल इंजन लगाया जा सकता है, जो कि स्विफ्ट को भी पावर दे रहा है.
होंडा अमेज फेसलिफ्ट (Honda Amaze Facelift)
होंडा अमेज फेसलिफ्ट इस साल के आखिर में इंडियन मार्केट में दस्तक दे सकती है. इस सेडान में कंपनी ने साल 2022 में कुछ बदलाव किए थे. इस बार होंडा की इस कार में कई अपडेट देखने को मिल सकते हैं. ये कार न्यू जेनरेशन सिटी के साथ में आ सकती है. इस कार में ग्रिल को अपडेट किया जा सकता है. साथ ही नया एलईडी डिजिटल क्लस्टर भी लगा मिल सकता है. साथ ही नए अलॉय व्हील्स भी लगाए जा सकते हैं.
इस सेडान के इंटीरियर की बात करें, तो इसमें नई और बड़ी इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन लगी मिल सकती है. इस कार के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया जा सकता है. इस गाड़ी में पहले से 1.2-लीटर i-VTEC पेट्रोल इंजन लगा मिल सकता है, जिससे 90 bhp की पावर और 110 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट होता है.
स्कोडा स्लाविया फेसलिफ्ट (Skoda Slavia Facelift)
स्कोडा ने साल 2022 में भारत में स्लाविया को लॉन्च किया था. दो साल में ही कंपनी इस कार के अपडेट को लाने की प्लानिंग कर रही है. हालांकि अभी इस कार के अपडेट के आने में समय है. स्कोडा स्लाविया फेसलिफ्ट को अगले साल सितंबर महीने में लाया जा सकता है.
स्कोडा स्लाविया फेसलिफ्ट में नई और शार्प हेडलैम्प्स लगी मिल सकती है. इस कार की ग्रिल और बंपर्स को भी अपडेट किया जा सकता है. इस कार में ADAS suite के अलावा टेक-ड्राइवन फीचर्स को जोड़ा जा सकता है.
ये भी पढ़ें
Royal Enfield Bikes: रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 में आएगा अपडेट, मल्टीपल वेरिएंट्स में मिलेगी बाइक