Upcoming SUV Cars: 2023-24 में भारत आने वाली हैं ये 5 SUV कारें, देखें पूरी लिस्ट
होंडा 2023 के मध्य तक भारत में एक नई मिड साइज एसयूवी को लाने वाली है. यह नई नई सीआर-वी और एचआर-वी के मिले जुले रूप में आ सकती है.
5 New Upcoming SUVs: देश में एसयूवी कारों की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है. पिछले साल देश में कई नई एसयूवी कारें लॉन्च हुई थी. वहीं साल 2023-24 में भी कई नई एसयूवी कारों की भी बाजार में एंट्री होने वाली है. तो चलिए देखते हैं कौन सी नई SUVs बाजार में आने वाली हैं.
किआ सेल्टॉस फेसलिफ्ट
किआ, 2023 के मध्य तक भारत में नई सेल्टोस फेसलिफ्ट को लॉन्च करने वाली है. जिसकी टेस्टिंग पहले से ही चल रही है. इस कार की बिक्री कुछ ग्लोबल मार्केट में पहले से ही हो रही है. इस कार में नए टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ डिजाइन और इंटीरियर में अपडेट देखने को मिलेगा. इस कार में अपडेटेड ग्रिल और नए हेडलैंप सेटअप के साथ बिल्कुल नया फ्रंट फेस मिलेगा. इसमें नया अपहोल्स्ट्री, बेहतर इंफोटेनमेंट स्क्रीन और नया इंस्ट्रूमेंट कंसोल होगा, ADAS तकनीक के साथ एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, लेन कीप असिस्ट, लेन डिपार्चर असिस्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे.
टाटा कर्व
टाटा मोटर्स ने 2023 ऑटो एक्सपो में कर्व एसयूवी कूप कॉन्सेप्ट को पेट्रोल इंजन के साथ शोकेस किया था. यह कार कंपनी के नए GEN 2 प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी. इसमें पेट्रोल और इलेक्ट्रिक दोनों पावरट्रेन का विकल्प मिलेगा. इस कार को 2024 में पेश किया जाएगा, जिसमें एक नया 1.2L 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलेगा. इसमें 6-स्पीड मैनुअल और डुअल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिल सकता है.
हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट
हुंडई अपनी नई क्रेटा फेसलिफ्ट को भारत में 2024 में लॉन्च करेगी. इसके डिजाइन और इंटीरियर में बदलाव देखने को मिलेगा. इसका फ्रंट डिजाइन नए टक्सन से प्रेरित होगा. साथ ही इसमें कई और कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिलेंगे. रियर प्रोफाइल में शार्प टेल-लाइट्स और ट्वीक्ड बूट लिड सहित रिवाइज्ड बम्पर दिया जाएगा. इसमें ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, लेन कीप असिस्ट, एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल और रियर क्रॉस ट्रैफ़िक कोलिशन अवॉइडेंस असिस्ट जैसे ADAS से लैस फीचर्स मिलेंगे. इस कार में एक नए 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन को शामिल किया जाएगा.
नई रेनॉल्ट डस्टर
रेनॉल्ट ने यह कंफर्म किया है कि वह न्यू जेनरेशन डस्टर एसयूवी को भारतीय बाजार में 2024-25 तक लॉन्च करेगी. यह कार सीएमएफ-बी प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी, जिसपर निसान की नई 7-सीटर एसयूवी भी आधारित होगी. इस कार में 48V हाइब्रिड तकनीक के साथ 1.2L टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.3L टर्बो पेट्रोल इंजन का विकल्प मिल सकता है. साथ ही इसमें ढेर सारे फीचर्स भी मिलने की उम्मीद है.
होंडा एसयूवी
होंडा 2023 के मध्य तक भारत में एक नई मिड साइज एसयूवी को लाने वाली है. यह नई नई सीआर-वी और एचआर-वी के मिले जुले रूप में आ सकती है. इसमें एक कूप एसयूवी जैसा रूफलाइन देखने को मिल सकता है. इस कार का मुकाबला Hyundai Creta, Kia Seltos, MG Astor, Maruti Grand Vitara जैसी कारों से होगा. इसमें हाइब्रिड तकनीक के साथ 1.5-लीटर i-VTEC पेट्रोल और 1.5-लीटर एटकिन्सन साइकिल इंजन मिलेगा. साथ ही यह कार ADAS से भी लैस होगी.